Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। पर्थ में पहला वनडे खेलने के बाद उन्होंने खाता खोले बिना आउट होकर एडिलेड में भी शून्य पर पवेलियन लौटे। यह उनके वनडे करियर में पहली बार है जब लगातार दो मैचों में शून्य पर आउट हुए।
एडिलेड में आउट होकर पवेलियन लौटते समय कोहली ने हाथ दिखाकर दर्शकों का अभिवादन किया। इस जेस्चर ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी और लोगों ने इसे वनडे से संन्यास के संकेत के तौर पर देखा। कोहली पहले ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पावरप्ले में कप्तान शुभमन गिल और कोहली को जेवियर बार्टलेट ने आउट किया। कोहली डीआरएस लेना चाहते थे, लेकिन रोहित शर्मा की सलाह पर उन्होंने पवेलियन लौटना ही सही समझा।
कोहली का लक्ष्य 2027 वनडे विश्व कप खेलना है, लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन और एडिलेड में उनका यह व्यवहार फैंस में चिंता पैदा कर रहा है। क्रिकेट विश्लेषक भी मान रहे हैं कि यह उनके वनडे करियर के अंतिम पड़ाव की तरफ इशारा हो सकता है।
READ MORE: एशिया कप ट्रॉफी विवाद: बीसीसीआई और मोहसिन नकवी के बीच बढ़ा तनाव, अब आईसीसी बैठक में होगा फैसला!