Dua Padukone Singh: दिवाली के खास मौके पर बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी ‘दुआ पादुकोण सिंह’ का चेहरा पहली बार दिखाया है। दोनों ने ट्रेडिशनल लुक में परिवार की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की।
तस्वीरों में दीपिका बेटी दुआ को गोद में लिए नजर आ रही हैं, जबकि रणवीर प्यार से दोनों को थामे हुए हैं। कैप्शन में दीपिका ने लिखा, “दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।” फैंस और सेलेब्स ने पोस्ट पर खूब प्यार जताया। राजकुमार राव ने लिखा, “बहुत मासूम, भगवान आप सबकी रक्षा करे,” जबकि पत्रलेखा ने दुआ को “क्यूट” बताया।
8 सितंबर 2024 को जन्मी दुआ पिछले महीने एक साल की हुई। इससे पहले अगस्त में एयरपोर्ट पर दुआ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे दीपिका ने हटाने की अपील की थी।
अब दिवाली पर शेयर की गई इन तस्वीरों के बाद सोशल मीडिया पर दुआ की तुलना दीपिका और रणवीर के बचपन की तस्वीरों से की जा रही है। फैंस कह रहे हैं “दुआ बिल्कुल रणवीर पर गई है।”
READ MORE: शाहरुख से लेकर कियारा तक ने दिवाली पर शेयर की खास तस्वीरें, फैमिली और संग मनाया त्योहार