Aayudh

Asia Cup Controversy: मोहसिन नकवी पर गिर सकती है गाज, BCCI अब ICC में करेगा शिकायत

Asia Cup Controversy

Asia Cup Controversy: एशिया कप ट्रॉफी विवाद में अब BCCI सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी को पत्र भेजकर ट्रॉफी भारत को सौंपने की मांग की थी। लेकिन नकवी की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि अगर नकवी जवाब नहीं देते या ट्रॉफी देने से इनकार करते हैं, तो यह मामला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में उठाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, लेकिन भारतीय टीम ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था।

इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर दुबई चले गए और इसे ACC ऑफिस में जमा कर दिया। अब BCCI कानूनी प्रक्रिया के तहत अगला कदम उठाने की तैयारी में है ताकि टीम इंडिया को उसकी जीती हुई ट्रॉफी मिल सके।

READ MORE: जापान को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची, पीएम मोदी बोले – रणनीतिक साझेदारी होगी और मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *