दिल्ली में दीपावली के बाद हवा की हालत बेहद खराब हो गई है। 21 अक्टूबर की सुबह कई इलाकों में धुंध छाई रही और सांस लेना मुश्किल हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 8 बजे दिल्ली का AQI 352 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। अक्षरधाम, आईटीओ और एम्स जैसे इलाकों का AQI 300 से ऊपर था।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद रातभर पटाखों की आतिशबाजी हुई, जिससे प्रदूषण और बढ़ गया। द्वारका में AQI 417, वजीरपुर में 423 और अशोक विहार में 404 रिकॉर्ड हुआ। हरियाणा के 15 जिलों में AQI खतरनाक स्तर 500 तक पहुंच गया।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि पहले यह स्तर 600 पार होता था, लेकिन इस बार 350 के आसपास रहकर नियंत्रित रहा। आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली को पूरी तरह स्वस्थ हवा देने में 2-2.5 साल लगेंगे। फिलहाल सरकार ने आवश्यक व्यवस्थाएं लागू कर रखी हैं।
READ MORE: इंदौर में दीपावली की रात 18 जगह लगी आग, फैक्ट्रियों और घरों में हुआ भारी नुकसान