Aayudh

Govardhan Asrani: कॉमेडी के बादशाह असरानी का निधन; पीएम मोदी बोले – उनके बिना भारतीय सिनेमा अधूरा रहेगा

Govardhan Asrani

Govardhan Asrani: मशहूर अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार (20 अक्टूबर, 2025) को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्हें फेफड़ों में पानी भरने की वजह से चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जुहू स्थित अस्पताल में सोमवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली।

असरानी के निधन से फिल्म जगत और राजनीति जगत में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। उन्होंने अपने अविस्मरणीय अभिनय से कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असरानी जी ने अपनी हास्य प्रतिभा से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि असरानी की अद्वितीय प्रतिभा और हास्यबोध ने उन्हें सिनेमा का अमिट चेहरा बना दिया।

जयपुर में जन्मे असरानी ने ‘शोले’, ‘गोलमाल’, ‘चुपके-चुपके’, ‘छोटी सी बात’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। वे ऐसे कलाकार थे, जिन्होंने हर चेहरे पर मुस्कान छोड़ी और भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

READ MORE: पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों संग मनाई दिवाली, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *