Aayudh

PM Modi Diwali Celebration: पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों संग मनाई दिवाली, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दी बधाई

PM Modi Diwali Celebration

PM Modi Diwali Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के पावन अवसर पर गोवा तट पर INS विक्रांत पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ त्योहार मनाया। यह उनका लगातार 12वां साल है जब वे सशस्त्र बलों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे।

पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि INS विक्रांत आत्मनिर्भर भारत और मेड इन इंडिया का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में तीनों सेनाओं के शानदार समन्वय और साहस ने पाकिस्तान को जल्दी ही घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने नौसैनिकों के साहस और समर्पण की सराहना की और कहा कि इन जहाजों, विमान और पनडुब्बियों की असली ताकत इन्हें चलाने वाले वीर जवान हैं।

पीएम ने यह भी कहा कि विक्रांत ने पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी और यह भारत की सैन्य क्षमता का प्रतीक बन गया है। उन्होंने जवानों के साथ बिताए पल को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि उन्होंने नौसैनिकों से बहुत कुछ सीखा और उनकी मेहनत और तपस्या देश के लिए प्रेरणा है।

मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय नौसेना, वायुसेना और सेना की क्षमता और साहस ने दुश्मन को भयभीत किया। साथ ही, उन्होंने देश के माओवादी प्रभावित जिलों में सुधार और देश की सुरक्षा बलों की उपलब्धियों को भी साझा किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और उनकी बहादुरी और समर्पण के लिए उन्हें सलाम किया।

READ MORE: बॉलीवुड में छाई दिवाली की चमक; आलिया से लेकर शबाना आजमी तक सितारों ने परिवार संग मनाया त्योहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *