Aayudh

Trump Warns India: ट्रंप की चेतावनी; भारत रूस से तेल लेगा तो देना होगा भारी टैरिफ

Trump Warns India

Trump Warns India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे भारी आयात शुल्क (टैरिफ) चुकाना पड़ेगा। ट्रंप ने यह बयान अपने प्लेन एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा।

हालांकि, भारत ने इस दावे को खारिज किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अपनी ऊर्जा नीतियों के तहत स्वतंत्र रूप से फैसले लेता है और इसका उद्देश्य घरेलू जरूरतों और कीमतों को स्थिर रखना है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है और वर्तमान में सऊदी अरब, अमेरिका, रूस और UAE से तेल खरीदता है।

ट्रंप का कहना है कि रूस से तेल खरीदने वाले देश यूक्रेन युद्ध में पुतिन की मदद कर रहे हैं। भारत ने साफ किया है कि उसकी प्राथमिकता अपने उपभोक्ताओं और ऊर्जा सुरक्षा को बनाए रखना है। अमेरिकी प्रशासन और भारत के बीच ऊर्जा सहयोग को लेकर चर्चाएं भी जारी हैं।

READ MORE: बॉलीवुड में छाई दिवाली की चमक; आलिया से लेकर शबाना आजमी तक सितारों ने परिवार संग मनाया त्योहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *