Aayudh

PM Modi Diwali Celebration: गोवा में नौसैनिकों संग दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर होगा खास समारोह

PM Modi Diwali Celebration

PM Modi Diwali Celebration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल लगातार 12वीं बार जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे। इस बार वे गोवा तट पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ त्यौहार मनाएंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी नौसैनिकों के बीच हाल ही में हुए “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता का जश्न भी मनाएंगे। हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।  

पिछले साल मोदी गुजरात के कच्छ में बीएसएफ, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों से मिले थे। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी हर साल सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा निभा रहे हैं।  

वे अब तक चार बार जम्मू-कश्मीर, दो बार हिमाचल प्रदेश और एक-एक बार सियाचिन, कारगिल, जैसलमेर और उत्तराखंड के हर्षिल में सैनिकों के साथ दिवाली मना चुके हैं। 2022 में उन्होंने कारगिल में सैनिकों के साथ दीपावली मनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।  

इस बार का गोवा दौरा खास माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नौसेना के जवानों के बीच दिवाली मनाएंगे। बताया जा रहा है कि मोदी जवानों से मुलाकात करेंगे, उनका हौसला बढ़ाएंगे और उनके साथ भोजन भी कर सकते हैं।  

READ MORE: दिवाली 2025; जानें लक्ष्मी पूजन की सही विधि, शुभ समय और मंत्र जाप का महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *