Aayudh

Categories

Zaira Wasim: ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने किया निकाह, सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की खास तस्वीरें

Zaira Wasim

Zaira Wasim: जायरा वसीम, जिन्होंने 16 साल की उम्र में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, ने शुक्रवार को निकाह कर लिया। इस की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की तस्वीरें साझा करके दी। तस्वीरों में जायरा मेहंदी और हरे रंग की रिंग के साथ दिखाई दी, जबकि उनके पति का चेहरा और नाम उन्होंने नहीं बताया। कैप्शन में उन्होंने सिर्फ लिखा – “कुबूल है x3।”  

जायरा ने अपने फिल्मी करियर में सिर्फ दो साल में ही दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी – ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’। ‘दंगल’ ने वर्ल्डवाइड लगभग 2070 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके अलावा उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘द स्काई इज पिंक’ में भी काम किया।  

2019 में जायरा ने अचानक बॉलीवुड छोड़ दिया। उन्होंने कहा था कि एक्टिंग उनके धर्म और ईमान से टकराती है। इसके बाद वे फिल्मों और पब्लिक लाइफ से दूर रहीं और सोशल मीडिया पर धर्म और अध्यात्म से जुड़ी बातें साझा करती रही।  

READ MORE: अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीद पाए, तो ये 6 Lucky Items घर लाएं, मां लक्ष्मी खुद आ जाएंगी दरवाजे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *