Aayudh

Categories

पाकिस्तानी हमले में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत, अफगानिस्तान ने छोड़ी त्रिकोणीय सीरीज 

अफगान क्रिकेटरों की मौत

अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान की हवाई कार्रवाई में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत हो गई। इस घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने शुक्रवार को पक्तिका के उरगुन और बरमल जिलों में हवाई हमले किए, जिनमें आठ लोगों की मौत और 10 से ज्यादा घायल हुए। मरने वालों में दो बच्चे और तीन स्थानीय क्रिकेटर कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून शामिल थे। ये खिलाड़ी शराना में मैच खेलकर लौट रहे थे, तभी हमला हुआ।  

एसीबी ने बयान जारी कर कहा कि यह हमला “कायराना कार्रवाई” है और मारे गए खिलाड़ियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। बोर्ड ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि यह अफगान क्रिकेट जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।  

इसी बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस घटना से पहले ही आईसीसी को पत्र लिखकर वैकल्पिक योजना तैयार रखने को कहा था। अब अफगानिस्तान के नाम वापस लेने के बाद टूर्नामेंट में नई टीम शामिल की जा सकती है।  

दोनों देशों के बीच सीमा तनाव बढ़ गया है और हाल ही में हुआ युद्धविराम भी टूट चुका है।  

READ MORE: गरीब रथ एक्सप्रेस में आग का तांडव, तीन एसी कोच जलकर खाक, यात्रियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *