Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वो हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने करियर और अफवाहों पर खुलकर बात की।
गोविंदा ने कहा कि उन्हें हमेशा सेट पर देर से पहुंचने के लिए बदनाम किया गया, जबकि हकीकत कुछ और थी। उन्होंने कहा, “मैं बदनाम हुआ हूं कि मैं टाइम पर नहीं आता। लेकिन बताइए, किसके बाप में ताकत है जो दिन में पांच शिफ्ट करे और टाइम पर आ जाए। यह पॉसिबल ही नहीं है।”
गोविंदा ने बताया कि इन अफवाहों ने उनके कुछ प्रोफेशनल रिश्तों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि ऐसी बातें सुनकर उन्हें दुख होता है क्योंकि उन्होंने हमेशा मेहनत से काम किया।
अपने करियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “एक वक्त ऐसा आया जब जिंदगी ठहर सी गई थी। आर्टिकल छपते थे ‘गोविंदा गया।’ लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और ‘आ गया हीरो’ जैसी फिल्म शुरू की।”
गोविंदा ने अपने तीन दशक लंबे करियर में ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, और ‘पार्टनर’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
READ MORE: धनतेरस पर बरसेगा धन-वैभव, अगर मूर्ति खरीदते समय नहीं की ये 5 गलतियां!