Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रायबरेली में भीड़ हिंसा में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की। शुरुआत में परिवार ने मिलने से इनकार किया था, लेकिन बाद में अनुमति मिलने पर राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की।
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने परिवार को डराकर घर में बंद कर रखा है, जबकि अपराध परिवार ने नहीं बल्कि उनके खिलाफ हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
राहुल ने कहा, “हमारे बेटे को मारा गया है, यह परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी हर संभव मदद करेगी।
हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2025
उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था – क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?
उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है। उन्होंने परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की… pic.twitter.com/6a8mglGb8M
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी परिवार से मिल चुके हैं और एक सदस्य को सरकारी नौकरी व आवास देने की घोषणा की थी। घटना के बाद 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 5 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं।
READ MORE: धनतेरस पर बरसेगा धन-वैभव, अगर मूर्ति खरीदते समय नहीं की ये 5 गलतियां!