MEA: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत जल्द ही रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा। ट्रंप ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इसका आश्वासन दिया है।
इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत तेल और गैस का बड़ा आयातक है और उसकी नीति देशवासियों के हितों पर आधारित है। अस्थिर ऊर्जा बाजार में भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाती है।
जयसवाल ने बताया कि भारत की आयात नीति का लक्ष्य स्थिर कीमतों और सुरक्षित आपूर्ति को सुनिश्चित करना है। इसके लिए भारत ऊर्जा स्रोतों में विविधता लाने और बाजार के अनुसार फैसले लेने की नीति पर चलता है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ भी भारत का ऊर्जा सहयोग बढ़ रहा है और इस पर बातचीत जारी है। हालांकि विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावे का सीधा खंडन नहीं किया, लेकिन यह साफ किया कि भारत अपने फैसले खुद लेता है और यह देशहित में होता है।
READ MORE: जदयू ने जारी की दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट, 44 को मिला टिकट