Aayudh

Categories

JDU Second Candidate List: जदयू ने जारी की दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट, 44 को मिला टिकट

JDU Second Candidate List

JDU Second Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जेडीयू (JDU) ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने 44 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया है। गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह अब बुलो मंडल चुनाव लड़ेंगे।

इस लिस्ट में जातीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा गया है। अब तक पार्टी की तरफ से 37 पिछड़ा वर्ग, 22 अति पिछड़ा, 22 सामान्य, 15 अनुसूचित जाति, 4 अल्पसंख्यक और 1 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया हैं। जिनमें 9 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी शामिल है।

चेतन आनंद, जो पहले शिवहर से विधायक थे, अब नवीनगर से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व मंत्री विभा देवी को फिर से नवादा से टिकट दिया गया है। निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को चकाई से जदयू का टिकट मिला है।

चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) के दावे वाली 5 सीटों पर भी जदयू ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इससे एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है।

जदयू अब तक 101 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

READ MORE: पैंट छोड़ भागे पाक सैनिक, तालिबान ने बंदूक पर वर्दी टांगकर मनाया जश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *