Israel Hamas Ceasefire: गाजा पीस डील के तहत हमास ने सोमवार को 7 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया। इन्हें रेड क्रॉस के जरिये इजराइली सेना को सौंपा गया और फिर अस्पताल ले जाया गया। बाकी 13 बंधकों को भी जल्द रिहा किया जाएगा। इसके बाद 28 और बंधकों की वापसी होगी जिनमें से 2 की स्थिति अब भी अज्ञात है।
सीजफायर डील के तहत इजराइल करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। हालांकि, ये रिहाई तभी होगी जब सभी बंधक इजराइल पहुंच जाएंगे।
रिहा किए गए 7 बंधकों के नाम हैं: गाय गिलबोआ दलाल, एइटन मोर, मतान एंगरेस्ट, एलोन ओहेल, गली और जिव बर्मन, और ओमरी मिरान।
#WATCH | US President Donald Trump and Israeli PM Benjamin Netanyahu leave together after the US President landed in Israel.
— ANI (@ANI) October 13, 2025
(Source: GPO VIA REUTERS) pic.twitter.com/ebeXmb667s
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इजराइल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने उन्हें खुद रिसीव किया। ट्रम्प बंधकों के परिवारों से मिलेंगे और संसद में भाषण देंगे। उन्होंने कहा कि गाजा जाना उनके लिए गर्व की बात होगी।
READ MORE: करूर भगदड़ की जांच अब सीबीआई करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश