Aayudh

Categories

Karur Stampede CBI Investigation: करूर भगदड़ की जांच अब सीबीआई करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश

Karur Stampede CBI Investigation

Karur Stampede CBI Investigation: तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यह आदेश दिया और जांच की निगरानी के लिए पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में एक पर्यवेक्षी समिति भी गठित की है।

यह फैसला TVK पार्टी और भाजपा नेता उमा आनंदन की याचिकाओं पर आया, जिन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि SIT जांच से जनता का भरोसा नहीं बन रहा है और यह घटना पूर्व-नियोजित साजिश हो सकती है।

इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट ने SIT गठित की थी, जिसे TVK ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से यह भी पूछा कि जब AIADMK को रैली की इजाजत नहीं दी गई, तो TVK को कैसे दी गई।

पुलिस का कहना है कि विजय की देरी से भीड़ बेकाबू हो गई और आयोजकों की लापरवाही से हादसा हुआ। अब CBI जांच से इस पूरे मामले में सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

READ MORE: IRCTC घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- टेंडर प्रक्रिया में की गई गड़बड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *