Aayudh

Categories

Lalu Yadav IRCTC Case: IRCTC घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- टेंडर प्रक्रिया में की गई गड़बड़ी

Lalu Yadav IRCTC Case:

Lalu Yadav IRCTC Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC होटल घोटाला मामले में सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।

कोर्ट ने कहा कि यह घोटाला लालू यादव की जानकारी में हुआ और उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में दखल दिया। इससे उनके परिवार को फायदा पहुंचा। राबड़ी और तेजस्वी को बहुत ही कम कीमत पर कीमती जमीनें मिलीं।

कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि क्या वे आरोप स्वीकार करते हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, “सभी आरोप गलत हैं, मैं निर्दोष हूं और ट्रायल का सामना करूंगा।” राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने भी खुद को निर्दोष बताया और किसी साजिश में शामिल होने से इनकार किया।

कोर्ट ने IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120B (षड्यंत्र) के तहत आरोप तय किए हैं। सभी आरोपियों पर आपराधिक षड्यंत्र का आरोप है।

आज ही ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में भी सुनवाई होनी है। बिहार चुनाव से पहले यह फैसला आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

READ MORE: कोल्ड्रिफ कफ सिरप केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों पर छापेमारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *