कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार, 13 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई की। चेन्नई में श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) के तहत की गई।
कोल्ड्रिफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश और राजस्थान में अब तक 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। जांच में सामने आया कि इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल नामक जहरीला केमिकल मिला था, जो किडनी को नुकसान पहुंचाता है।
श्रीसन फार्मा को 2011 में लाइसेंस मिला था, लेकिन खराब बुनियादी ढांचे और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के बावजूद यह कंपनी एक दशक से चल रही थी। कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस सिरप को बच्चों को खांसी-बुखार में दिया गया था, लेकिन यह उनकी जान का कारण बन गया। अब इस पूरे मामले में ईडी ने जांच तेज कर दी है।
READ MORE: ममता बनर्जी ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- ‘बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’