Aayudh

Categories

Indore News: चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी के गंभीर आरोप, बोली- शादी का झांसा देकर किया शोषण, मायावती को कहे अपशब्द

Indore News

Indore News: इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर ने शादी का झांसा देकर उनके साथ निजी संबंध बनाए और बाद में धोखा दिया। रोहिणी ने दावा किया कि चंद्रशेखर कई दलित लड़कियों का भी शोषण कर चुके हैं और उनके पास इसके वीडियो सबूत मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि वो जून से एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर उन्होंने दिल्ली की अदालत में याचिका दायर की है।

रोहिणी का यह भी कहना है कि चंद्रशेखर ने बसपा सुप्रीमो मायावती और कांशीराम की पार्टी को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिसके सबूत वे जांच एजेंसियों को देने को तैयार हैं।

वहीं, चंद्रशेखर समर्थकों ने रोहिणी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई है। इस पर रोहिणी का कहना है कि उनकी लड़ाई किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ है।

READ MORE: इंडिगो फ्लाइट में बाल-बाल बचे 76 यात्री, लैंडिंग से पहले विंडशील्ड में दरार देख उड़े होश!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *