Aayudh

Categories

Indigo Flight: इंडिगो फ्लाइट में बाल-बाल बचे 76 यात्री, लैंडिंग से पहले विंडशील्ड में दरार देख उड़े होश!

Indigo Flight

Indigo Flight: मदुरै से चेन्नई जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लैंडिंग से ठीक पहले पायलट ने विंडशील्ड में दरार देखी। फ्लाइट संख्या 7253 में 76 यात्री सवार थे। पायलट ने तुरंत ATC को सूचित किया और सावधानीपूर्वक विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

फिलहाल विमान की जांच की जा रही है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक दरार विंडशील्ड के बाहरी हिस्से में है। जब तक इंजीनियरिंग टीम पूरी जांच नहीं कर लेती, विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इंडिगो ने बयान में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। DGCA भी इस मामले पर नजर रखे हुए है। इससे पहले भी इंडिगो के विमानों में तकनीकी खामियां सामने आई थी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि विंडशील्ड में दरार गंभीर तकनीकी विषय है और इसका संबंध फ्लाइट की मेंटेनेंस से हो सकता है।

इस मामले के बाद यात्रियों और सोशल मीडिया यूजर्स इंडिगो की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।

READ MORE: नोबेल नहीं मिला तो चीन पर फूटा ट्रंप का गुस्सा; चाइनीज प्रोडक्ट्स पर लगाया 100% टैरिफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *