Aayudh

Categories

US China Tariff War: नोबेल नहीं मिला तो चीन पर फूटा ट्रंप का गुस्सा; चाइनीज प्रोडक्ट्स पर लगाया 100% टैरिफ

US China Tariff War

US China Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चौंकाने वाला फैसला लिया है। ट्रंप ने 1 नवंबर 2025 से चीन से आने वाले सभी उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर की और साफ किया कि यह कदम चीन की हालिया गतिविधियों के जवाब में उठाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने से नाराज हैं और यही वजह मानी जा रही है कि उन्होंने चीन पर इस तरह का बड़ा आर्थिक हमला बोला है। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने से भी इनकार कर दिया और कहा कि मुलाकात का अब कोई कारण नहीं बचा।

चीन ने कुछ दिन पहले रेयर अर्थ मिनरल्स और उनसे जुड़ी तकनीकों के निर्यात पर सख्त प्रतिबंध लगाए थे, जिससे अमेरिका की टेक इंडस्ट्री पर असर पड़ सकता है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर चीन ने आक्रामक रवैया नहीं छोड़ा, तो और भी सख्त कदम लिए जाएंगे।

अब एक बार फिर अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर गहराने की आशंका है, जिससे वैश्विक बाजारों पर असर पड़ सकता है।

READ MORE: अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की नो एंट्री पर बवाल, MEA ने दी सफाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *