Afghan Minister Press Conference: दिल्ली में अफगानिस्तान के तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को एंट्री न मिलने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा है, वहीं भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपना पक्ष साफ किया है।
MEA ने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अफगान अधिकारियों द्वारा आयोजित की गई थी और महिला पत्रकारों को बाहर रखने का फैसला MEA का नहीं था। मंत्रालय ने बताया कि उनकी इस आयोजन में कोई भूमिका नहीं थी।
इस घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया, “क्या आपके महिला सशक्तिकरण के दावे सिर्फ चुनावी नारे हैं?” वहीं पी. चिदंबरम ने कहा कि पुरुष पत्रकारों को इस भेदभाव का विरोध करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर आ जाना चाहिए था।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इसे “हर भारतीय महिला का अपमान” बताया।
बता दें कि मुत्ताकी भारत दौरे पर हैं और उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
READ MORE: आईपीएल 2026 ऑक्शन: दिसंबर में होगा मिनी ऑक्शन, 15 नवंबर तक रिटेंशन की डेडलाइन तय