Karwa Chauth 2025 Bollywood Celebrities: हर साल की तरह इस बार भी करवा चौथ 2025 बॉलीवुड के लिए बेहद खास रहा। 10 अक्टूबर को अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने अपने मुंबई स्थित घर पर करवा चौथ का शानदार आयोजन किया, जहां बॉलीवुड की कई सितारा पत्नियां पारंपरिक अंदाज में सज-धज कर पहुंची।

सबसे पहले बात करते हैं शिल्पा शेट्टी की, जिन्होंने इस बार पिंक अनारकली और व्हाइट घाघरे के साथ अपने लुक में नया ट्विस्ट दिया। माथे पर लाल बिंदी, डायमंड नेकलेस और मांग में सिंदूर…शिल्पा का लुक एकदम रॉयल लगा।

वहीं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने रेड जॉर्जट साड़ी और हैवी ब्लाउज में सिंपल लेकिन एलीगेंट अंदाज दिखाया। हाथों में मेहंदी और माथे पर बिंदी से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।

रवीना टंडन ने येलो कलर की ट्रेडिशनल साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा। उनका गजरे वाला हेयरस्टाइल उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था।
वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने सफेद ड्रेस में शिरकत की, जो उनके स्टाइल को सबसे अलग बनाती रही।
इसके अलावा महीप कपूर, भावना पांडे, गीता बसरा, रीमा जैन और हिना खान जैसी कई और सेलेब्स ने भी करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार किया।
READ MORE: ज्योति सिंह बोली- ‘मेरी जैसी अभागन कोई न बने’, करवाचौथ पर पवन सिंह के लिए रखा व्रत, वीडियो वायरल