Aayudh

Categories

IPL 2026 Auction: दिसंबर में भारत में होगी नीलामी, CSK-RR कर सकते हैं बड़े बदलाव, 15 नवंबर रिटेंशन की डेडलाइन

IPL 2026 Auction

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन इस साल 13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार यह ऑक्शन भारत में ही आयोजित किया जा सकता है। इससे पहले 2023 में यह दुबई और 2024 में जेद्दा में हुआ था। बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तारीखों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फ्रेंचाइजियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की गई है। फ्रेंचाइजी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिनमें 5 से ज्यादा इंटरनेशनल और 2 से ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर नहीं हो सकते।

हर टीम के पास ऑक्शन के लिए 120 करोड़ रुपए का बजट होगा। रिटेन खिलाड़ियों के हिसाब से इस पर्स में कटौती होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स कुछ बड़े नामों को रिलीज कर सकती हैं। चेन्नई से दीपक हुड्डा, विजय शंकर, सैम करन और डेवोन कॉनवे को रिलीज किया जा सकता है। राजस्थान की ओर से संजू सैमसन, हसरंगा और तीक्षणा पर फैसला लिया जा सकता है।

आईपीएल 2026 के लिए टीमें रणनीति बनाने में जुट गई हैं और फैन्स को भी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार है।

READ MORE: सिर्फ करवा चौथ पर खुलता है उज्जैन का अनोखा चौथ माता मंदिर, पूरे साल रहता है बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *