Aayudh

Categories

Chauth Mata Mandir: सिर्फ करवा चौथ पर खुलता है उज्जैन का अनोखा चौथ माता मंदिर, पूरे साल रहता है बंद

Chauth Mata Mandir

Chauth Mata Mandir: करवा चौथ के दिन जहां देशभर की महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, वहीं उज्जैन में एक अनोखा चौथ माता मंदिर है जो साल में सिर्फ इसी दिन खुलता है। यह मंदिर जीवनखेड़ी गांव में क्षिप्रा नदी के किनारे स्थित है। पूरे साल माता विश्राम करती हैं और सिर्फ करवा चौथ पर ही भक्तों को दर्शन देती हैं।

मंदिर में माता के तीन रूपों के दर्शन होते हैं सुबह बाल रूप, दोपहर किशोरी रूप और शाम को विशेष रूप में। पूजा के बाद भक्तों को चुनरी, कामाख्या माता का सिंदूर और रुद्राक्ष प्रसाद में मिलता है।

यह मंदिर साल 2000 में माता लक्ष्मीदेवी की स्मृति में बनवाया गया था। पिछले साल यहां 15 हजार महिलाएं पहुंचीं थीं, इस बार 20 हजार से ज्यादा की उम्मीद है।

भोपाल में भी एक अनोखा करवा चौथ मंदिर है, जो कोलार की पहाड़ी पर स्थित है। यह देश का इकलौता ऐसा मंदिर है जो खास करवा चौथ पर्व को समर्पित है। यहां हर साल महिलाएं वैदिक विधि से पूजा करती हैं और चंद्रोदय का इंतजार करती हैं। मंदिर में शिव-पार्वती से लेकर नवग्रहों तक 51 मूर्तियां स्थापित हैं।

READ MORE: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में 25 बच्चो की मौत; सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच की याचिका की खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *