Coldriff Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से अब तक 24 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए SIT ने दवा बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
जांच में सामने आया है कि इस सिरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल नाम का जहरीला केमिकल इस्तेमाल किया गया था, जो शरीर के लिए खतरनाक होता है और बच्चों की किडनी फेल होने की वजह बना।
श्रीसन फार्मा ने बिना जांच के यह सिरप मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में भेज दिया था। कंपनी के पास केमिकल की खरीद का न बिल है, न रिकॉर्ड। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सिरप बनाने में घटिया क्वालिटी के केमिकल का इस्तेमाल हुआ।
सरकार ने कार्रवाई करते हुए दो दवा अधिकारियों को सस्पेंड किया है और एक डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिस पर गलत दवा लिखने का आरोप है।
अगर जांच में यह साबित हुआ कि कंपनी ने जानबूझकर जहरीला केमिकल इस्तेमाल किया, तो मालिक पर गैर-इरादतन हत्या (IPC 304) का केस चलाया जाएगा।
READ MORE: शिल्पा शेट्टी की विदेश यात्रा पर कोर्ट का ब्रेक; कहा – विदेश जाना है तो पहले 60 करोड़ जमा करो