Shilpa Shetty Fraud Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है। 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में फंसे इस कपल को कोर्ट ने विदेश यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने साफ कहा कि यदि शिल्पा विदेश जाना चाहती हैं, तो पहले 60 करोड़ रुपये जमा करें, उसके बाद ही याचिका पर विचार होगा।
यह मामला बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत पर आधारित है, जिन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने 2015 से 2023 के बीच शिल्पा और राज कुंद्रा की कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ में 60.48 करोड़ रुपये निवेश किए, लेकिन बाद में उनके साथ धोखा हुआ।
EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने इस केस में दोनों के खिलाफ LOC जारी किया है, जिससे उनकी विदेश यात्रा पर रोक लग गई है। शिल्पा ने यूट्यूब इवेंट के लिए कोलंबो और लॉस एंजिलिस जाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने कहा कि केवल फोन कॉल्स के आधार पर अनुमति नहीं दी जा सकती। अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।
READ MORE: समीर वानखेड़े की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख की कंपनी और नेटफ्लिक्स को भेजा नोटिस