Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 11 जवान मारे गए। मारे गए जवानों में एक लेफ्टिनेंट कर्नल जुनैद आरिफ और मेजर तैयब राहत भी शामिल हैं। यह मुठभेड़ ओरकजई और कुर्रम जिलों में हुई। सेना को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
सेना का दावा है कि इस कार्रवाई में 19 आतंकियों को भी मार गिराया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीपी ने सेना के काफिले पर बम और गोलीबारी से हमला किया। बाद में संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।
पाक सेना ने आरोप लगाया है कि इन आतंकियों को भारत से मदद मिल रही है और वह इन्हें “फितना अल-ख्वारिज” कहती है। 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से टीटीपी के हमले तेज हुए हैं।
READ MORE: धनश्री के आरोपो पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- “मैं धोखा नहीं देता, यह चैप्टर अब खत्म है