Zubeen Garg: मशहूर असमिया गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने उनके चचेरे भाई और असम पुलिस में DSP संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है। वे उस समय जुबीन के साथ सिंगापुर में मौजूद थे, जब 19 सितंबर को उनकी मौत हुई थी।
CID और SIT की जांच के बाद संदीपन को गैर इरादतन हत्या, षडयंत्र और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उन्हें आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस मामले में अब तक कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बैंड सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत शामिल हैं।
जांच में सामने आया है कि जुबीन को जहर दिए जाने का शक है। आरोप है कि उन्हें जानबूझकर सिंगापुर जैसे विदेशी स्थान पर बुलाकर नुकसान पहुंचाया गया।
जुबीन गर्ग की मौत वाटर एक्टिविटी के दौरान हुई बताई गई थी, लेकिन अब पूरा मामला साजिश की तरफ इशारा कर रहा है।
READ MORE: हिजाब पहनने पर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण, फैंस ने किया स्पोर्ट