Aayudh

Categories

Cough Syrup Scandal: जहरीली दवा ने ली 20 मासूमों की जान, कंपनी मालिक की तलाश में पुलिस

Cough Syrup Scandal

Cough Syrup Scandal: मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटों में तीन और मासूमों ने दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या 20 हो गई है। सबसे ज्यादा मौतें छिंदवाड़ा (17) में हुईं, जबकि बैतूल में 2 और पांढुर्ना में 1 बच्चे की जान गई है।

जांच में सामने आया है कि इन बच्चों को ‘कोल्ड्रिफ’ सिरप दी गई, जिसमें जहरीले केमिकल डाईएथिलीन ग्लायकॉल (DEG) और एथिलीन ग्लायकॉल (EG) की मात्रा तय सीमा से 486 गुना अधिक थी। ये रसायन सीधे किडनी और ब्रेन को नुकसान पहुंचाते हैं। सिरप पीने के बाद बच्चों की हालत तेजी से बिगड़ने लगी और कई की किडनी फेल हो गई।

तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोल की जांच में खुलासा हुआ है कि कंपनी ने घटिया क्वालिटी का प्रोपलीन ग्लायकॉल बिना टेस्ट किए इस्तेमाल किया। खरीदी का कोई बिल या रिकॉर्ड भी नहीं मिला।

अब कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें चेन्नई और कांचीपुरम भेजी गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। फिलहाल, 5 बच्चे नागपुर के अस्पतालों में जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं।

READ MORE: जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG से भरे ट्रक में भीषण विस्फोट, एक की मौत, हाईवे जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *