Aayudh

Categories

Gold Silver Price: दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, सोना 1 लाख 20 हजार के पार 

Gold Silver Price

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहली बार सोने की कीमतें 4000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई हैं। वहीं भारत के वायदा बाजार में सोना 1,22,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोना 2,700 रुपये चढ़कर 1,23,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतों में भी भारी तेजी आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 1,729 रुपये की तेजी के साथ 1,47,521 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दिल्ली में यह 7,400 रुपये की तेजी के साथ 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

सोने की इस तेजी के पीछे ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितता, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद, कमजोर डॉलर और केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीदारी जैसे कारण हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, इस साल ETF में 64 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मौजूदा रुख जारी रहा तो दिवाली से पहले सोना 1.25 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर सकता है।

READ MORE: भारतीय वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई, हिंडन एयरबेस पर हुआ मुख्य आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *