Aayudh

Categories

भारतीय वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी बधाई, हिंडन एयरबेस पर हुआ आयोजन

भारतीय वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस

भारतीय वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस: भारतीय वायुसेना आज अपना 93वां स्थापना दिवस मना रही है। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वायुसैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना वीरता, अनुशासन और सटीकता की मिसाल है।

मुख्य समारोह गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर हुआ, जहां चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

हिंडन में परेड का आयोजन हुआ, जिसमें वायुसेना प्रमुख ने सैनिकों से सलामी ली और देश को संबोधित किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की बात करते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना ने सिर्फ चार दिनों में दुश्मन को हराया। इस दौरान स्वदेशी हथियारों का शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिला।

इस साल वायुसेना दिवस की थीम है – ‘सक्षम, सशक्त, आत्मनिर्भर’, और यह ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को समर्पित है। खास बात यह रही कि इस बार फ्लाई पास्ट गुवाहाटी में 9 नवंबर को होगा, दिल्ली क्षेत्र में बढ़ते एयर ट्रैफिक और सुरक्षा कारणों से यह फैसला लिया गया है।

READ MORE: बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 18 लोगों की मौत, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *