Aayudh

एक दिन के अंदर देश भर में कोरोना से हुई 500 मौत

एक बार फिर देश में कोरोना अपनी दस्तक दे रहा है आंकड़े इस कदर बड़ रहे है कि डर है कही दोबारा साल 2020 वाला समय वापस ना आ जाए। फिर चेहरे पर मास्क हाथ में सैनिटाइजर और दिल में डर ये आलम कहीं दोबारा न आ जाए। कहीं आने वाले नए साल की शुरुआत कोरना के इस नए वेरिएंट के खतरे से तो नहीं होने वाली ।

ये भी पढ़ें- साल 2024 में शनि इन राशियों पर रहने वाले है मेहरबान

केरल में मिला कोरोना का नया वेरिएंट

8 दिसंबर को दक्षिणी राज्य तिरुवंथपुरम में एक महिला के सैंपल में कोरोना का नया वेरिएंट कोविड जेएन.1 पाया गया था। वहीं केंद्र स्वास्थ्य मंत्रायल के अनुसार भारत में बीते दिन सोमवार को कोरोना वायरस के कुल 127 नए केस दर्ज किए हैं जिसमें अकेले केरल से 111 मामले सामने आए हैं।केरल से मिले नए वेरिएंट के बारे में डॉक्टर्स का मानना है कि यह वरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिन्हें पहले भी कोरोना  हो चुका हो साथ ही उनको भी जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है।

देश भर में हुई 500 मौत

जिसके बाद अब देश भर में कोविड 19 के मामलों की संख्या बडकर 1828 हो गई है। कोविड  के कारण कल केरल में एक मरीज की मौत हो गई और देश भर में कोरोना से एक दिन में 500 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 4.46 करोड़ हो गई है । और मौत की संख्या देश में 5 लाख से पार हो गई है।

केंद्र सरकार ने लिया कोरोना पर ऐक्शन

ऐक्शन लेते हुए केंद्र करकार ने सभी प्रदेश सरकारों को ऐडवाईजरी जारी की है कि वह आने वाले त्यौहारी सीजन को देखते हुए प्रदेशों में ऐतिहात बरत लें ताकी आने वाले समय में कोई बड़ी समस्या ना आए।

सिंगापुर में 56000 से ज्यादा कोरोना केस

बतादें कि कोरोना ने ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी कहर करके रखा है। सिंगापुर में पिछले हफ्ते में 56000 से ज्यादा मामले आए हैं जिसके बाद सरकार द्वारा ट्रैवल ऐडवाईजरी जारी करदी है।यानी दुनिया भर में एक बार कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- शुरू हो गया है IPL का मिनी ऑक्शन, लग चुकी है बेहतरीन को चुनने की होड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *