Aayudh

Categories

खजुराहो में रिसॉर्ट का खाना खाने से 3 की मौत, 6 की हालत नाजुक

गौतम रिसॉर्ट

मध्यप्रदेश के खजुराहो स्थित गौतम रिसॉर्ट में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां कर्मचारियों ने रोज की तरह करीब 5 बजे खाना खाया था, जिसमें आलू-गोभी की सब्जी शामिल थी। भोजन करने के कुछ ही मिनट बाद सभी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी, चक्कर, सिरदर्द, बेचैनी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

कर्मचारियों को तुरंत खजुराहो की अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर सभी को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 3 कर्मचारी – रामस्वरूप कुशवाहा, प्रागीलाल कुशवाहा और गिरिजा रजक की मौत हो गई। बाकी 6 कर्मचारियों को ग्वालियर रेफर किया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

READ MORE: पाकिस्तान के नए CDF आसिम मुनीर की चेतावनी; भारत किसी गलतफहमी में न रहे

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की टीमें रिसॉर्ट पहुंची। किचन और कर्मचारी आवास परिसर को सील कर दिया गया है। खाने के सभी सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। CMHO डॉ. आर.पी. गुप्ता ने कहा कि इतनी जल्दी मौत होना सामान्य फूड पॉइजनिंग जैसा नहीं लगता, इसलिए जांच जरूरी है।

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मृतकों के परिवारों को रेडक्रॉस से 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि दी है। साथ ही खजुराहो के सभी प्रमुख रिसॉर्ट्स के खाने की गुणवत्ता जांचने के निर्देश जारी किए हैं।

परिजनों ने कहा कि खाना खाने के कुछ ही मिनटों में हालत बिगड़ना बेहद चौंकाने वाला है और असली कारण जल्द सामने आना चाहिए। पुलिस और प्रशासन मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

READ MORE: हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की बड़ी श्रद्धांजलि सभा, बेटियां भी होंगी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *