भारत मेंजल्द शरू होगा 24/7 वर्चुअल अदालत, सारे मामलों पर सनुवाई और उसका तुरंत हल
अगर बात की जाए कोर्ट और कचहरी की, तो उसका काम सिर्फ़ दिन में होता हैं, परंतु अब भारत सरकार द्वारा
जल्द ही शरू होगा 24/7 अदालत , और वो अदालत वर्चुअल होगा
● वर्चुअल अदालत में ट्रैफिक चालान के अलावा अन्य केसों पर भी होंगी सनुवाई।
● वर्चुअल कोर्ट की अवधारणा का उद्देश्य हैंकि कोर्ट में भीड़ को कम करना ।
हालांकि वर्चुअल कोर्ट ट्रैफिक चालान के अलावा भी कई मामलों पर निपटारा करेंगी, वर्तमान समय में वर्चुअर्चुल कोर्ट सिर्फ़ ट्रैफिक चालान को ही सभंलते हैं काननू ने इस विषय पर बहुत ज्यादा रिसर्च और स्टडी की तथा ज्यडिूडिशियल एकेडमी, लॉयनिूनिवर्सिटर्सिटी , आईआईएमएस और आईआईटी से ये प्रस्ताव को रखा गया हैं
काननू मंत्रालय द्वारा इस प्रस्ताव को रखते हुए कहा ,कि इसका उद्देश्य अदालत में आम लोगों और कर्मचारियों को भौतिक स्तिथियों को कम करना और अदालत में आने वाले लोगों की सख्ंया भी कम करना है।स्टडी में बताया गया हैं कि वर्चुअल कोर्ट का मैनेजमेंट जज ही करेंगे, तथा ऐसे करके वर्चुअल कोर्ट का क्षेत्र बहुत सारे राज्यों में बढ़ाया जा सकता हैं
17 राज्यों मेंशरू होगा वर्चुअल अदालत
● 17 राज्यों और 21 केन्द्र शासित प्रदेशों मेंशरू होगा वर्चुअल कोर्ट, कार्मशिर्मशियल अदालत के परफॉर्मेंसर्में के हि साब से बताया गया हैंकि कमर्शि यर्शि ल केस का समय सीमा के अदं र ही खत्म कर दि या जायेगा।
● काननू मंत्रालय ने अब तक 2.5 करोड़ सेज्यादा मामलों को दर्ज कि या गया है, और 33 लाख मामलों में 360 करोड़ रूपये से अधिक वसूली भी