Aayudh

शाजापुर: सरकारी दफ्तर में देर रात मिली दो युवतियां, पुलिस ने तोड़ा ताला, युवक फरार

शाजापुर

Highlights शाजापुर में एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सरकारी कार्यालय में देर रात हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों ने शोर-शराबे की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर गई। तलाशी के दौरान कार्यालय के अंदर दो युवतियां मिली। पुलिस ने उन्हें वाहन में बिठाकर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, वहां कुछ युवक युवतियों को छोड़कर ताला लगाकर फरार हो गए। READ MORE: भोपाल में गौवंश तस्करी का शक: पुलिस मुख्यालय के सामने हिंदू संगठनों ने पकड़ा संदिग्ध मांस से भरा ट्रक स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 11 बजे कार्यालय में हलचल थी और आवाज सुनकर कई लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने पत्थर और हथौड़े की मदद से ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। पुलिस अब दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है और फरार युवकों की तलाश जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवतियों को वहां कौन लेकर आया था और युवकों के पास कार्यालय की चाबी कैसे पहुंची। जांच पूरी होने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा होगा। READ MORE: MP Cold Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी, कोहरा और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

कमला नगर में घर के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़; 75 छुरी-4 तलवारें बरामद, दो गिरफ्तार

bhopal news

Highlights भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घर के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक कमरे से 75 छुरी और 4 तलवारें बरामद की हैं। इस मामले में दो सगे भाइयों दुर्गेश विश्वकर्मा और चंदन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी निरूपा पांडे ने बताया कि दोनों आरोपी बापू नगर इलाके में रहते हैं और पहले से छुरी-चाकू बनाने का काम करते थे। कुछ समय पहले पुलिस की सख्ती के कारण उन्होंने यह काम बंद कर दिया था। चंदन विश्वकर्मा का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है और वह करीब डेढ़ साल पहले अवैध हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है। READ MORE: भोपाल में गौवंश तस्करी का शक: पुलिस मुख्यालय के सामने हिंदू संगठनों ने पकड़ा संदिग्ध मांस से भरा ट्रक पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दोनों भाई दोबारा अवैध हथियार बनाने लगे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार रात आरोपियों के घर पर दबिश दी। वहां एक बंद कमरे को खुलवाकर जांच की गई, जिसमें बड़ी संख्या में तैयार हथियार मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ऑर्डर पर हथियार बनाते थे और उन्हें बेचने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई के डर से हथियार बाहर नहीं ले जा सके थे। इसलिए सभी हथियार कमरे में ही बंद कर रखे थे। पुलिस के अनुसार आरोपी हर साइज के छुरे और अलग-अलग डिजाइन की तलवारें बनाते थे, जिन्हें शहर के अपराधियों को सप्लाई किया जाता था। फिलहाल दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अब तक कितने हथियार बेचे जा चुके हैं और किन लोगों तक पहुंचे हैं। READ MORE: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी, कोहरा और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित

MP Cold Update: मध्यप्रदेश में ठंड का कहर जारी, कोहरे और शीतलहर से जनजीवन बेहाल

MP Cold Update

MP Cold Update: मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है और फिलहाल राहत की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के साथ घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलने की चेतावनी दी है। प्रदेश का सबसे ठंडा जिला मंदसौर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाजापुर में पारा 3.8 डिग्री और राजगढ़ में 4.4 डिग्री तक पहुंच गया। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, इंदौर में 4.9 डिग्री और ग्वालियर में 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पचमढ़ी, नौगांव, उमरिया और मलाजखंड में भी तापमान 5 से 6 डिग्री के आसपास रहा। READ MORE: नरसिंहपुर में सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित घने कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो रही है। शाजापुर में 50 मीटर के बाद कुछ भी नजर नहीं आया, जबकि भोपाल, इंदौर और ग्वालियर समेत कई शहरों में दृश्यता 200 मीटर तक सिमट गई। इससे सड़क यातायात, ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। कोहरे की वजह से दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली 15 से अधिक ट्रेनें 20 मिनट से लेकर 5 घंटे तक देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, सतना समेत 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, वहीं भोपाल, इंदौर और आसपास के जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है। READ MORE: भोपाल में गौवंश तस्करी का शक; पुलिस मुख्यालय के सामने हिंदू संगठनों ने पकड़ा संदिग्ध मांस से भरा ट्रक

भोपाल में गौवंश तस्करी का शक; पुलिस मुख्यालय के सामने हिंदू संगठनों ने पकड़ा मांस से भरा ट्रक

Bhopal News

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने एक संदिग्ध ट्रक को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। ट्रक में बड़ी मात्रा में मांस के पैकेट मिले हैं। संगठनों ने दावा किया कि यह गौ-मांस हो सकता है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। यह घटना रात करीब 12 बजे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। सूचना मिलने पर भवानी संगठन और हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें मांस से भरे पैकेट मिले। ट्रक पकड़े जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और नारेबाजी शुरू हो गई। गुस्से में कुछ लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की। READ MORE: टाइगर स्टेट में संकट; एक साल में 54 बाघों की मौत से हड़कंप स्थिति बिगड़ती देख जहांगीराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। मांस के नमूने जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेजे गए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मांस किस जानवर का है। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि उन्हें पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक स्लॉटर हाउस से संदिग्ध मांस पैक कर हैदराबाद और मुंबई के रास्ते विदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रक से एक संदिग्ध व्यक्ति भाग गया, जबकि एक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि लैब रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। READ MORE: भाजपा कार्यालय घेरने निकले कांग्रेसी पुलिस से हुई भिड़ंत; पटवारी समेत कई हिरासत में लिए गए