भोपाल मेट्रो का इंतजार खत्म; 20 दिसंबर को उद्घाटन, 21 से शुरू होगा सफर

Highlights भोपालवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शहर में मेट्रो सेवा का शुभारंभ 20 दिसंबर को होने जा रहा है। मिंटो हॉल में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। 21 दिसंबर से आम यात्रियों के लिए मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा। READ MORE: इंदौर में पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत; 15 दिन से बंद घर में सड़ रहे शव, बदबू से हुआ खुलासा कहां से कहां चलेगी मेट्रो पहले चरण में मेट्रो सुभाष नगर से एम्स (AIIMS) स्टेशन तक चलेगी। यह रूट करीब 6.22 से 7.4 किलोमीटर लंबा है और ऑरेंज लाइन का हिस्सा है। शुरुआती दौर में कुल 8 स्टेशन होंगे। समय और ट्रिप की जानकारी मेट्रो सेवा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। रोजाना कुल 17 ट्रिप चलेंगी। सुभाष नगर से एम्स के लिए 9 ट्रिप और एम्स से सुभाष नगर के लिए 8 ट्रिप होंगी। किराया कितना होगा भोपाल मेट्रो में यात्रा पूरी तरह पेड होगी, कोई फ्री सफर नहीं मिलेगा। टिकट और कोच की व्यवस्था फिलहाल टिकट मैन्युअल काउंटर से मिलेंगे। मेट्रो में 3 कोच होंगे, जिनमें एक बार में 200 से 250 यात्री सफर कर सकेंगे। स्पीड और सुविधाएं मेट्रो की स्पीड 30 से 80 किमी प्रति घंटा रहेगी। 8 में से 6 स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा होगी। भविष्य में ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने की भी योजना है। शहर को मिलेगी राहत मेट्रो शुरू होने से ट्रैफिक जाम कम होगा और लोगों की यात्रा आसान बनेगी। यह भोपाल को आधुनिक शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। READ MORE: मध्यप्रदेश को मिल सकते हैं नए मंत्री! नए साल में कैबिनेट विस्तार के संकेत
मध्यप्रदेश को मिल सकते हैं नए मंत्री! नए साल में कैबिनेट विस्तार के संकेत

Highlights मध्यप्रदेश की राजनीति में नए साल की शुरुआत के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक यह विस्तार 20 जनवरी के बाद हो सकता है। इसको लेकर सरकार और संगठन स्तर पर मंथन शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में सभी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की है। भोपाल और खजुराहो में हुई बैठकों में हर विभाग के दो साल के प्रदर्शन पर चर्चा की गई। इन बैठकों के आधार पर मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया है, जो कैबिनेट विस्तार और फेरबदल का मुख्य आधार बनेगा। इसके साथ ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी मंत्रियों के कामकाज को लेकर सर्वे कराए हैं। READ MORE: इंदौर में पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत; 15 दिन से बंद घर में सड़ रहे शव, बदबू से हुआ खुलासासूत्रों का कहना है कि कुछ मंत्रियों की कार्यशैली से केंद्रीय नेतृत्व संतुष्ट नहीं है। ऐसे में तीन से चार मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है। वहीं सात से आठ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है। इसमें कई सीनियर विधायक भी शामिल हो सकते हैं, जो लंबे समय से मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल में 31 मंत्री हैं। विस्तार में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन का भी ध्यान रखा जाएगा। कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने की भी संभावना है। इसके अलावा निगम-मंडलों में भी नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलेगी, उन्हें निगम-मंडलों में समायोजित किया जा सकता है। कुल मिलाकर नए साल में मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। READ MORE: रतलाम में CBN का बड़ा एक्शन; 12 किलो एमडी ड्रग जब्त, तस्कर गिरफ्तार
इंदौर में पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत; 15 दिन से बंद घर में सड़ रहे शव, बदबू से हुआ खुलासा

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक घर से पति-पत्नी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सैटेलाइट जंक्शन के पास बने मकान से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खोला, तो पति का शव बेड पर पड़ा था, जबकि पत्नी का शव बाथरूम में मिला। पुलिस के अनुसार, दोनों शव करीब 7 से 15 दिन पुराने हो सकते हैं। मृतकों की पहचान थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि मृतक का नाम कन्हैयालाल परनवाल और उनकी पत्नी का नाम स्मृति परनवाल है। दोनों मूल रूप से आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और कई सालों से इंदौर में रह रहे थे। READ MORE: स्विगी बैग में हो रही शराब की होम डिलेवरी; तस्कर गिरफ्तार पड़ोसियों ने दी जानकारी पड़ोसियों ने बताया कि महिला को आखिरी बार करीब 10 दिन पहले घर के बाहर देखा गया था। पिछले कुछ दिनों से दंपती नजर नहीं आ रहे थे, जिससे लोगों को शक हुआ। बालकनी से झांकने पर बदबू आई, तब पुलिस को बुलाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कन्हैयालाल को करीब छह महीने पहले लकवा मार गया था। वहीं, उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है। कोई रिश्तेदार नहीं आया पड़ोसियों का कहना है कि दंपती के घर कभी कोई रिश्तेदार नहीं आता था। वे ज्यादा लोगों से मेल-जोल भी नहीं रखते थे। दूध वाला, पेपर वाला और अन्य लोग कई बार आए, लेकिन घर से कोई बाहर नहीं निकला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। READ MORE: रतलाम में CBN का बड़ा एक्शन; 12 किलो एमडी ड्रग जब्त, तस्कर गिरफ्तार
उज्जैन: महाकाल मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, अवंतिका द्वार से मिलेगा प्रवेश

उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। अब श्रद्धालुओं को शीघ्र और सुविधाजनक दर्शन के लिए अवंतिका द्वार से ही प्रवेश करना होगा। जानकारी के अनुसार, यह द्वार पहले शहनाई मार्ग के लिए उपयोग में आता था और यहां से बाबा महाकाल की सवारी भी निकलती थी। हालांकि, महाकाल लोक निर्माण कार्य के चलते इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। मंदिर प्रशासन ने अब इसे फिर से खोला है और नए मार्ग के जरिए श्रद्धालु न केवल बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे, बल्कि मंदिर के शिखर के दर्शन का अनुभव भी ले पाएंगे। प्रशासन ने यह कदम श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। अब महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले सभी भक्तों को अवंतिका द्वार से प्रवेश करना होगा। READ MORE: रतलाम में CBN का बड़ा एक्शन; 12 किलो एमडी ड्रग जब्त, तस्कर गिरफ्तार
रतलाम में CBN का बड़ा एक्शन; 12 किलो एमडी ड्रग जब्त, तस्कर गिरफ्तार

Highlights आरोपी से तस्करी नेटवर्क और सप्लाई के संबंध में पूछताछ जारी, जांच चल रही है। रतलाम में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) मध्य प्रदेश की टीम ने एक कार से 12 किलो 55 ग्राम एमडी ड्रग जब्त की। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार और ड्रग जब्त कर ली गई। यह कार्रवाई 16 दिसंबर की रात महू–नसीराबाद हाईवे पर ढोढर के पास टोल टैक्स पर हुई। मुखबिर से मिली सूचनाCBN को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रतलाम–मंदसौर से होते हुए गुजरात की ओर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने नाकाबंदी और संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू की। READ MORE: स्विगी बैग में हो रही शराब की होम डिलेवरी; तस्कर गिरफ्तार तस्करी की तैयारीजांच के दौरान चित्तौड़गढ़ पासिंग पर एक स्विफ्ट कार को रोका गया। तलाशी में कार से 10 पैकेटों में भरी कुल 12 किलो 55 ग्राम एमडी ड्रग बरामद हुई। आरोपी को मौके पर हिरासत में लिया गया। तस्कर और नेटवर्क की पूछताछआरोपी से एमडी ड्रग की सप्लाई और अन्य तस्करों के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है। प्रकरण दर्ज और जांच जारीकार और मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। नारकोटिक्स विभाग आगे की जांच में तस्करी नेटवर्क और अन्य संदिग्धों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। READ MORE: NH-45 पर बना ब्रिज का हिस्सा धंसा! भ्रष्टाचार घटिया निर्माण के आरोप
NH-45 पर बना ब्रिज का हिस्सा धंसा! भ्रष्टाचार घटिया निर्माण के आरोप

Highlights जबलपुर के शहपुरा-भिटौनी इलाके में भोपाल–जबलपुर नेशनल हाईवे NH-45 पर बने ब्रिज का एक हिस्सा अचानक धंस गया। गनीमत रही कि उस समय कोई बड़ा वाहन ब्रिज पर नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वन-वे ट्रैफिक चल रहा था ब्रिज की एक लेन पर पिछले करीब 6 महीनों से निर्माण और सुधार का काम चल रहा था। इसी कारण हाईवे पर ट्रैफिक वन-वे व्यवस्था से ही गुजर रहा था। बड़ी गाड़ियों और ट्रकों के लगातार आवागमन के कारण ब्रिज पर दबाव बढ़ गया। स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार, ब्रिज की सपोर्टिंग दीवार का बड़ा हिस्सा जर्जर हो चुका था। बारिश के दौरान पानी भरने से सीपेज की समस्या शुरू हुई, जिससे संरचना कमजोर हो गई। READ MORE: भोपाल नगर निगम में लोहा घोटाला, 240 मीटर नाली में 16 टन सरिया खपा घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार के आरोप स्थानीय लोगों ने ब्रिज निर्माण में घटिया क्वालिटी के मटेरियल के इस्तेमाल और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी ब्रिज पर मरम्मत का काम चल रहा था, लेकिन समस्या को पूरी तरह ठीक नहीं किया गया। प्रशासन की कार्रवाई MPRDC द्वारा ब्रिज की मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रशासन ने जल्द मरम्मत और आवश्यक सुरक्षा कदम उठाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही प्रभावित है और यातायात में भारी बाधा बनी हुई है। READ MORE: स्विगी बैग में हो रही शराब की होम डिलेवरी; तस्कर गिरफ्तार
भारत में हर साल 5 लाख सड़क हादसे, 1.8 लाख मौतें; 18-34 साल के युवा सबसे ज्यादा प्रभावित

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में बताया कि भारत में हर साल लगभग 5 लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें औसतन 1.8 लाख लोगों की मौत हो जाती है। इनमें से 66% मौतें 18 से 34 साल के युवाओं की होती हैं। मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभी भी गंभीर चुनौती बनी हुई है। 10 मिनट में एंबुलेंस योजना गडकरी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्यों को आधुनिक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। इसके तहत एंबुलेंस हादसे की जगह पर 10 मिनट के भीतर पहुंचेगी। IIM की एक स्टडी के अनुसार, समय पर इलाज से सालाना लगभग 50,000 जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। READ MORE: भोपाल नगर निगम में लोहा घोटाला, 240 मीटर नाली में 16 टन सरिया खपा सड़क निर्माण परियोजनाओं में देरी मंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में स्वीकृत 574 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं समय से पीछे चल रही हैं, जिनकी कुल लागत 3.60 लाख करोड़ रुपये है। 133 नई परियोजनाएं भूमि अधिग्रहण और वन मंजूरी में फंसी हुई हैं। सरकार इन बाधाओं को दूर करने के प्रयास में है। स्मार्ट टोल प्रणाली 2026 तक गडकरी ने बताया कि 2026 तक देशभर में सैटेलाइट और AI आधारित टोल प्रणाली लागू होगी। इससे वाहनों का टोल बिना रुके कटेगा, 1,500 करोड़ रुपये ईंधन की बचत होगी और 6,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व बढ़ेगा। सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मदद सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए सरकार कैशलेस इलाज की सुविधा देगी। प्रत्येक व्यक्ति को 1.5 लाख रुपये तक इलाज का खर्च मिलेगा, और मदद करने वाले को 25,000 रुपये की सहायता भी दी जाएगी। गडकरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून और निर्माण पर निर्भर नहीं है, बल्कि लोगों की जागरूकता और त्वरित आपात चिकित्सा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। READ MORE: स्विगी बैग में हो रही शराब की होम डिलेवरी; तस्कर गिरफ्तार
Indore News: स्विगी बैग में हो रही शराब की होम डिलेवरी; तस्कर गिरफ्तार

Highlights Indore News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरसल स्विगी फूड डिलीवरी के बैग में शराब तस्करी करते एक युवक को आबकारी विभाग ने पकड़ लिया। मुखबिर की सूचना पर फूटी कोठी रोड पर आरोपी को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके स्विगी बैग से 30 शराब की बोतलें और 12 कैन बियर बरामद हुई। आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी आरोपी से आबकारी विभाग पूछताछ कर रहा है। विभाग ने कहा कि शहर में शराब की अवैध होम डिलीवरी का एक नेटवर्क सक्रिय है। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर इंदौर जिले में अवैध शराब के क्रय-विक्रय और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। READ MORE: कमला नगर में घर के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 75 छुरी-4 तलवारें बरामद, दो गिरफ्तार पिछले मामले 26 नवंबर को भी इंदौर में दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब और वाहनों को जब्त किया गया था। इन कार्रवाईयों में पकड़ी गई शराब और बियर की कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी। जबलपुर में भी पकड़ा गया आरोपी कुछ महीने पहले जबलपुर में भी स्विगी की टी-शर्ट और बैग पहनकर शराब तस्करी करने वाला एक युवक पकड़ा गया था। उसके पास से 350 पाव देसी शराब और एक बाइक बरामद की गई थी, जबकि उसका साथी मौके से भाग गया था। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी की आड़ में शराब तस्करी बढ़ने के चलते पुलिस और आबकारी विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि शहर और जिले में अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। READ MORE: सरकारी दफ्तर में देर रात मिली दो युवतियां, पुलिस ने तोड़ा ताला, युवक फरार
बांधवगढ़ में बाघिन की शावक के साथ मॉर्निंग वॉक; वीडियो वायरल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन और उसके शावक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मॉर्निंग सफारी के दौरान पर्यटकों ने इस खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद किया। वीडियो में दिख रहा है कि बाघिन अपने नन्हे शावक के साथ जंगल में घूम रही है। जंगल में बाघिन और शावक को देखकर पर्यटक बेहद रोमांचित हुए। कुछ ने फोटो खींची तो कुछ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी इस वीडियो की पुष्टि की और खुशी जाहिर की। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर्यटक आसानी से बाघ और अन्य जंगली जानवरों को खुली जगह में देख सकते हैं। ऐसे नजारे देखने से लोग जंगल की सैर का अनुभव और रोमांचक बन जाता है। READ MORE: टाइगर स्टेट में संकट; एक साल में 54 बाघों की मौत से हड़कंप बाघों की बढ़ती मौत हालांकि, साल 2025 में अब तक 54 बाघों की मौत हो चुकी है। इसमें से 36 मौतें रहस्यमय बताई जा रही हैं। कई बाघ शिकारियों के कारण मारे गए हैं, जबकि कुछ ट्रेन, बिजली करंट और बाघों के आपसी संघर्ष में मौत के शिकार हुए हैं। बांधवगढ़ का यह वीडियो जंगल की सुंदरता और जंगली जानवरों की जीवनशैली को दिखाता है। वहीं, बाघों की बढ़ती मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं। READ MORE: भोपाल नगर निगम में लोहा घोटाला, 240 मीटर नाली में 16 टन सरिया खपा
भोपाल नगर निगम में लोहा घोटाला, 240 मीटर नाली में 16 टन सरिया खपा

Highlights भोपाल नगर निगम से एक बड़ा लोहा घोटाला सामने आया है। वार्ड-53 में भेल संगम कॉलोनी की केवल 240 मीटर लंबी और 3 फीट चौड़ी नाली के निर्माण में भारी अनियमितता पाई गई। रिकॉर्ड के अनुसार, इस नाली में 16,139 किलोग्राम सरिया इस्तेमाल होने का दावा किया गया, जबकि ऐसा होना मुमकिन ही नहीं है। 13 लाख रुपये का बिल पास कराने की कोशिश मामले में निगम के असिस्टेंट इंजीनियर पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने बिना साइट विजिट किए 13 लाख रुपये का बिल पास कराने का प्रयास किया। शिकायत के बाद 5 दिसंबर को उन्हें नोटिस जारी किया गया और 8 दिसंबर को साइट का निरीक्षण भी हुआ। हालांकि, अब तक निगम कमिश्नर को कोर कटिंग रिपोर्ट नहीं दी गई है। READ MORE: भोपाल में गौवंश तस्करी का शक: पुलिस मुख्यालय के सामने हिंदू संगठनों ने पकड़ा संदिग्ध मांस से भरा ट्रक छोटी नाली में इतनी सरिया लगना नामुमकिन स्थानीय लोगों और पार्षदों का कहना है कि इतनी छोटी नाली में 16 टन से अधिक सरिया लगना असंभव है। उनका आरोप है कि यह पैसा केवल कागजों पर खर्च दिखाया गया और असल काम में सरिया की खपत बहुत कम हुई होगी। अधिकारियों की भूमिका पर सवाल मामले की जांच जारी है और निगम प्रशासन ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्षदों ने सख्त कार्रवाई और बर्बाद किए गए पैसे की वसूली की मांग की है। पहले भी सामने आ चुके मामले भोपाल नगर निगम में पहले भी विकास कार्यो में अनियमितता सामने आ चुकी है। इस बार घोटाला महंगे लोहा की खपत से जुड़ा है। अगर जांच में गड़बड़ी साबित हुई, तो बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। READ MORE: कमला नगर में घर के अंदर चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 75 छुरी-4 तलवारें बरामद, दो गिरफ्तार