CM सम्मान में न आने पर मंत्री विजय शाह ने लाड़ली बहनों को दी जांच की धमकी; कहा – सरकार करोड़ों रुपये दे रही, धन्यवाद तो बनता है

रतलाम में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री विजय शाह का एक बयान बड़ा विवाद बन गया है। लाड़ली बहना योजना को लेकर दिए गए उनके बयान को दबाव और धमकी के रूप में देखा जा रहा है। बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बैठक में मंत्री विजय शाह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहनों की संख्या पूछी। अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब ढाई लाख लाभार्थी महिलाएं हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को दो साल हो गए हैं, ऐसे में कम से कम 50 हजार लाड़ली बहनों को सम्मान कार्यक्रम में आना चाहिए। READ MORE: एमपी में मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तारी, भाजपा ने लगाई फटकार मंत्री शाह ने मंच से कहा कि सरकार हर महीने 1500 रुपये के हिसाब से करोड़ों रुपये दे रही है, इसलिए धन्यवाद तो बनता है। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं कार्यक्रम में नहीं आएंगी, उनकी जांच कराई जाएगी और अगर आधार लिंक जैसी कोई कमी होगी तो जांच पेंडिंग कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो महिलाएं आएंगी, उनके खाते में 250 रुपये अतिरिक्त डाले जाएंगे। इस बयान के बाद बैठक में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि असहज नजर आए। मामला सामने आते ही विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस ने इसे महिलाओं को धमकाने वाला बयान बताया और कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं का हक है, कोई एहसान नहीं। कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है और आरोप लगाया है कि योजना को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। READ MORE: शिक्षा व्यवस्था शर्मसार, शराब के नशे में धुत शिक्षक पहुंचा स्कूल; वीडियो वायरल