Amit Shah Speech: अमित शाह ने लोकसभा में चुनाव सुधार पर विपक्ष पर साधा निशाना, पीएम मोदी ने भाषण की तारीफ की

Amit Shah Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष SIR को लेकर झूठ फैला रहा है और एक भी घुसपैठिया वोट नहीं डाल पाएगा। शाह ने स्पष्ट किया कि घुसपैठियों के खिलाफ डिटेक्ट-डिलीट और डिपोर्ट नीति लागू है और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री केवल भारत के नागरिक तय करेंगे। READ MORE: पाकिस्तान के नए CDF आसिम मुनीर की चेतावनी; भारत किसी गलतफहमी में न रहे अमित शाह ने बताया कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है और उसका काम लोकतंत्र की पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। उन्होंने इतिहास की घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि 1952 से एसआईआर होता रहा है और अब 2025 में भी यह प्रक्रिया की जा रही है। शाह ने कहा कि ईवीएम आने से चुनाव की चोरी रुक गई और विपक्ष इसे लेकर जनता को भ्रमित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह के भाषण को शानदार बताया और कहा कि इसमें विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश किया गया और लोकतंत्र की ताकत पर प्रकाश डाला गया। शाह ने कहा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता और वोटर सूची की शुद्धता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। READ MORE: हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की बड़ी श्रद्धांजलि सभा, बेटियां भी होंगी शामिल
सलमान खान ने ISPL 2025 ऑक्शन में रोबोट से मिलाया हाथ, फैंस बोले – एआई भी भाईजान का फैन!

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) 2025 के ऑक्शन इवेंट में पहुंचे। इस इवेंट में कई फिल्मी सितारे मौजूद थे। खास बात यह रही कि स्टेज पर एक रोबोट भी आया और सलमान खान ने रोबोट से हाथ मिला। सलमान ने मजाकिया अंदाज में रोबोट के सिर पर हाथ भी फेरा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और यूजर्स ने कमेंट किया कि “एआई भी भाईजान का फैन निकला।” READ MORE: हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की बड़ी श्रद्धांजलि सभा, बेटियां भी होंगी शामिल सलमान खान इस लीग में दिल्ली टीम के ओनर हैं और साथ ही ब्रांड एंबेसडर भी हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान ने कहा कि उनकी टीम पहले से ही मोटिवेटेड है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ISPL में नया टैलेंट लाएंगे, तो सलमान ने मजाक में कहा, “जैसे फिल्म इंडस्ट्री में लाया था… उम्मीद है वैसा कुछ न हो।” इस इवेंट में बॉलीवुड के कई और सितारे भी मौजूद रहे। ऋतिक रोशन और अजय देवगन ग्रे और ब्लैक आउटफिट में नजर आए। अक्षय कुमार ब्लैक सूट में स्मार्ट लगे और उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ भी स्टेज साझा किया। वहीं सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और अर्पिता खान शर्मा भी इस इवेंट का हिस्सा रहे। सलमान खान फिलहाल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट कर चुके हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ में वह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फैंस को उनका यह इवेंट और रोबोट के साथ मुलाकात का पल बेहद पसंद आया। READ MORE: बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट; मंगलवार को फिर चमकी ‘धुरंधर’, धीमी पड़ी ‘तेरे इश्क में’ की रफ्तार
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: मंगलवार को फिर चमकी ‘धुरंधर’, धीमी पड़ी ‘तेरे इश्क में’ की रफ्तार

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते भी रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का दबदबा जारी है। रिलीज के पहले दिन से ही यह मल्टी स्टारर फिल्म शानदार कमाई कर रही है। मंगलवार को भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाए रखी और 26.50 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ 5 दिनों में ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन 152.79 करोड़ रुपये पहुंच गया है। फिल्म ने शुक्रवार को 28 करोड़, शनिवार को 32 करोड़ और रविवार को 43 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी, जिससे यह पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। READ MORE: बिग बॉस 19 विजेता बने गौरव खन्ना, बोले – ‘सलमान सर के साथ खड़ा होना ही असली जीत’ दूसरी ओर, धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ अपनी दूसरी वीक में बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। हालांकि ‘धुरंधर’ के आने से फिल्म की रफ्तार कम हो गई है। मंगलवार यानी 12वें दिन फिल्म ने 2.85 करोड़ रुपये कमाए, जबकि सोमवार को 2.40 करोड़ की कमाई हुई थी। इस तरह 12 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 105.25 करोड़ रुपये हो गया है। मलयालम सुपरस्टार ममूटी की फिल्म ‘कलमकावल’ भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने 5वें दिन मंगलवार को 2.80 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ 5 दिनों का कुल कलेक्शन 22.20 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा, लंबे समय से सिनेमाघरों में चल रही फिल्म ‘लालो – कृष्णा सदा सहायते’ अभी भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। रिलीज के 61वें दिन यानी 9वें मंगलवार को फिल्म ने 50 लाख रुपये कमाए। अब तक इसका कुल भारत कलेक्शन 91.05 करोड़ रुपये हो चुका है। READ MORE: हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की बड़ी श्रद्धांजलि सभा, बेटियां भी होंगी शामिल
Sagar Accident: सागर-झांसी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, BDS के 4 जवान शहीद, 1 गंभीर

Sagar Accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सागर-झांसी नेशनल हाईवे-44 पर बांदरी और मालथौन के बीच झींझनी घाटी के पास तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस के BDDS वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज सागर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है। READ MORE: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स के क्लब पर बुलडोजर, एक और मालिक गिरफ्तार जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले का बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड बालाघाट में ड्यूटी पूरी कर लौट रहा था। जवान BDDS वाहन (MP 03 AA 4883) से मुरैना की ओर जा रहे थे, तभी तड़के करीब 4 बजे सामने से आ रहे कंटेनर से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कुछ जवान वाहन में ही फंस गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला और उन्हें बांदरी अस्पताल भेजा। हादसे में शहीद हुए जवानों में प्रधुमन दीक्षित, अमन कौरव और चालक परमलाल तोमर शामिल हैं। चौथे शहीद जवान डॉग मास्टर विनोद शर्मा भिंड के निवासी थे। वहीं, घायल आरक्षक राजीव चौहान का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वाहन अनियंत्रित होने के कारण कंटेनर से जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे से मुरैना और भिंड जिलों में शोक का माहौल है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताई हैं। READ MORE: ऑपरेशनल फेलियर के कारण इंडिगो की 10% उड़ानों में कटौती, विदेशी CEO ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स के क्लब पर बुलडोजर एक्शन, एक और मालिक गिरफ्तार

गोवा में 7 दिसंबर को नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद सरकार और पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में क्लब पर बुलडोजर चलाकर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार बीच की तरफ किए गए 198 वर्ग मीटर अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन मौजूद रहा। READ MORE: ऑपरेशनल फेलियर के कारण इंडिगो की 10% उड़ानों में कटौती, विदेशी CEO ने हाथ जोड़कर मांगी माफी मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मंगलवार को पुलिस ने क्लब के मालिकों में से एक अजय गुप्ता को दिल्ली से हिरासत में लिया। उसके खिलाफ पहले लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था। वहीं दो अन्य मालिक सौरभ और गौरव लूथरा घटना के बाद देश छोड़कर थाईलैंड के फुकेत भाग गए थे। दोनों के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है और उनके पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आग लगने के समय लूथरा ब्रदर्स गोवा में मौजूद नहीं थे। उनके बिजनेस पार्टनर और अन्य सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर अग्निकांड में मृत पश्चिम बंगाल के सुभाष छेत्री के परिवार ने क्लब प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। परिवार ने निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सरकार का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। READ MORE: राहुल गांधी का आरोप – आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है, चुनाव आयोग का दुरुपयोग हो रहा
ऑपरेशनल फेलियर के कारण इंडिगो की 10% उड़ानों में कटौती, विदेशी CEO ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

इंडिगो एयरलाइन पिछले कई दिनों से भारी अव्यवस्था से जूझ रही है। क्रू रोस्टर की गड़बड़ी, फ्लाइट शेड्यूल में कमी और कमजोर संचार के कारण देशभर में बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द हुई, जिससे यात्रियों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ी। इसी स्थिति को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को 10% उड़ानों में कटौती करने का आदेश दिया है, ताकि संचालन को स्थिर किया जा सके। सरकार के सख्त रुख के बीच इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने यात्रियों से हाथ जोड़कर सार्वजनिक माफी मांगी। उनका यह वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने हाथ जोड़े दिखे। मंत्रालय ने उन्हें तलब कर एयरलाइन की गड़बड़ियों पर स्पष्टीकरण मांगा और निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। READ MORE: अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस पर साधा निशाना; कहा – नेहरू ने वंदे मातरम् के टुकड़े किए डेटा के अनुसार, नवंबर 2025 में इंडिगो की 951 उड़ानें रद्द हुई। जबकि एयरलाइन को विंटर शेड्यूल के तहत 64,346 उड़ानों की मंजूरी थी, पर वह केवल 59,438 उड़ानें ही संचालित कर पाई। कई विमानों का उपयोग भी तय संख्या से कम रहा। लखनऊ एयरपोर्ट पर भी संकट जारी है, जहां मंगलवार को 15 उड़ानें रद्द हुई और 8 देरी से चली, जिससे लगभग 5,400 यात्रियों को असुविधा हुई। कई यात्रियों को आखिरी समय पर जानकारी न मिलने से एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची रही। इंडिगो का दावा है कि उसकी उड़ानें अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं और बुधवार को करीब 1,900 फ्लाइट्स संचालित करने की योजना है, DGCA ने भी एयरलाइन को दोबारा बैठक में बुलाया है ताकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो सके। READ MORE: राहुल का आरोप – आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है, चुनाव आयोग का दुरुपयोग हो रहा