Aayudh

राहुल का आरोप – आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है, चुनाव आयोग का दुरुपयोग हो रहा

राहुल गांधी

लोकसभा के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन चुनाव सुधार और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आरएसएस देश की ज्यादातर संस्थाओं पर कब्जा करना चाहती है और इसी कोशिश के तहत चुनाव आयोग, ED, CBI, IB और इनकम टैक्स जैसे विभागों का राजनीतिक उपयोग किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग को कमजोर किया जा रहा है, ताकि चुनाव के दौरान बीजेपी इसका फायदा ले सके। उन्होंने दावा किया कि देश के विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलरों की नियुक्ति भी योग्यता के आधार पर नहीं, बल्कि संघ से जुड़ाव देखकर हो रही है। READ MORE: अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस पर साधा निशाना; कहा – नेहरू ने वंदे मातरम् के टुकड़े किए बहस की शुरुआत में राहुल गांधी ने खादी और देश की एकता का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत कई धागों से बना एक कपड़े की तरह है, जहां सभी लोग बराबर और महत्वपूर्ण हैं। इसके बाद जब वे आरएसएस का मुद्दा उठाने लगे, तो स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा कि वे केवल चुनाव सुधार पर ही बात करें। स्पीकर ने साफ कहा कि नेता प्रतिपक्ष होना यह नहीं देता कि वे विषय से हटकर कुछ भी बोलें। इस दौरान सदन में हंगामा भी हुआ। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वे राहुल गांधी को सुनने के लिए बैठे हैं, लेकिन यदि वह विषय पर नहीं बोलेंगे तो समय क्यों खराब किया जाए। TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने भी आरोप लगाया कि SIR प्रक्रिया वोटर डिलीट करने का उपकरण बन गई है और चुनाव आयोग नागरिकता तय करने की संस्था नहीं है। READ MORE: इंडिगो संकट जारी: 8वें दिन भी उड़ानें रद्द, DGCA ने दी 5% कटौती की चेतावनी

इंडिगो संकट जारी: 8वें दिन भी उड़ानें रद्द, DGCA ने दी 5% कटौती की चेतावनी

इंडिगो

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में 8वें दिन भी उड़ानों का संकट जारी है। मंगलवार को बेंगलूरू और हैदराबाद से करीब 180 उड़ानें रद्द हुई, जबकि देशभर में 230 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रही। पिछले हफ्ते से फ्लाइट रद्द होने की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, 5 दिसंबर को सबसे ज्यादा 1,600 उड़ानें रद्द हुई थी। सिविल एविएशन मंत्रालय और DGCA ने इंडिगो को हाई-डिमांड रूट पर 5% फ्लाइट्स घटाने का आदेश दिया है। एयरलाइन को 10 दिसंबर शाम तक नया शेड्यूल जमा करना होगा। सरकार ने 10 बड़े एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात कर यात्रियों की समस्याओं की जांच भी शुरू कर दी है। READ MORE: सोनिया गांधी को कोर्ट का नोटिस; बिना नागरिकता के वोटर लिस्ट में कैसे जुड़ा नाम? विमानन मंत्री के अनुसार, यह संकट इंडिगो के क्रू रोस्टर और संचालन योजना में कमी के कारण हुआ है। मंत्रालय एयरलाइन के 2,200 रूट्स में कटौती करेगा और इन्हें अन्य एयरलाइंस को देगा। स्थिति में सुधार के बावजूद यात्रियों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो के CEO और टॉप मैनेजमेंट को DGCA की जांच समिति के सामने 10 दिसंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है। READ MORE: अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस पर साधा निशाना; कहा – नेहरू ने वंदे मातरम् के टुकड़े किए

अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस पर साधा निशाना; कहा – नेहरू ने वंदे मातरम् के टुकड़े किए

अमित शाह

राज्यसभा में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर चर्चा हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की शक्ति है। उन्होंने बताया कि इसे बंकिम चंद्र चटर्जी ने भारत माता और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा के लिए लिखा। शाह ने कहा कि वंदे मातरम ने अंग्रेजों के शासन में भी लोगों में स्वतंत्रता की भावना जगाई और देश को जोड़ने का काम किया। शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वंदे मातरम का विरोध नेहरू से लेकर आज तक कांग्रेस के खून में है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा में गांधी परिवार के दोनों सदस्य राहुल और प्रियंका गांधी वंदे मातरम पर चर्चा में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम पर बहस को राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कांग्रेस की मानसिकता है। READ MORE: खजुराहो में रिसॉर्ट का खाना खाने से 3 की मौत, 6 की हालत नाजुक गृह मंत्री ने वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों ने इसे अपने अंतिम समय तक गाया और गदर आंदोलन, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में यह युवाओं को प्रेरित करता रहा। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्र के पुनर्निर्माण का आधार बनेगा और आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की भावना से जोड़ता रहेगा। अमित शाह ने कहा कि देश को मातृभूमि के प्रति प्रेम और कर्तव्य का संदेश देने वाला यह गीत सदियों तक प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वंदे मातरम पर चर्चा टालना गलत है और इसे लेकर कोई डर या संकोच नहीं होना चाहिए। READ MORE: सोनिया गांधी को दिल्ली कोर्ट का नोटिस; बिना नागरिकता के वोटर लिस्ट में जुड़ा नाम 

सोनिया गांधी को कोर्ट का नोटिस; बिना नागरिकता के वोटर लिस्ट में कैसे जुड़ा नाम?

सोनिया गांधी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उस याचिका पर आया है, जिसमें दावा किया गया है कि उनका नाम 1980–81 की नई दिल्ली वोटर लिस्ट में गलत तरीके से शामिल किया गया था, जबकि उनकी भारतीय नागरिकता अप्रैल 1983 में मिली थी। याचिका विकास त्रिपाठी ने दायर की है। उनका कहना है कि 1980 में सोनिया गांधी का नाम पहले जोड़ा गया, फिर 1982 में हटाया गया और 1983 में दोबारा शामिल किया गया। याचिकाकर्ता इसे गंभीर अनियमितता मानते हैं। READ MORE: हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की बड़ी श्रद्धांजलि सभा, बेटियां भी होंगी शामिल पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यह याचिका खारिज कर दी थी, क्योंकि आरोपों के लिए ठोस प्रमाण नहीं थे। लेकिन अब राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामला देखने योग्य मानते हुए सोनिया गांधी और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से भी जवाब मांगा है। कोर्ट ने अगली सुनवाई 6 जनवरी 2026 के लिए तय की है। इस दौरान सभी पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी। भाजपा ने भी अगस्त 2025 में दावा किया था कि सोनिया गांधी का नाम तब वोटर लिस्ट में दो बार शामिल हुआ जब वे नागरिक नहीं थी। READ MORE: खजुराहो में रिसॉर्ट का खाना खाने से 3 की मौत, 6 की हालत नाजुक

खजुराहो में रिसॉर्ट का खाना खाने से 3 की मौत, 6 की हालत नाजुक

गौतम रिसॉर्ट

मध्यप्रदेश के खजुराहो स्थित गौतम रिसॉर्ट में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां कर्मचारियों ने रोज की तरह करीब 5 बजे खाना खाया था, जिसमें आलू-गोभी की सब्जी शामिल थी। भोजन करने के कुछ ही मिनट बाद सभी की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी, चक्कर, सिरदर्द, बेचैनी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। कर्मचारियों को तुरंत खजुराहो की अस्पताल में ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर सभी को छतरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 3 कर्मचारी – रामस्वरूप कुशवाहा, प्रागीलाल कुशवाहा और गिरिजा रजक की मौत हो गई। बाकी 6 कर्मचारियों को ग्वालियर रेफर किया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। READ MORE: पाकिस्तान के नए CDF आसिम मुनीर की चेतावनी; भारत किसी गलतफहमी में न रहे घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस की टीमें रिसॉर्ट पहुंची। किचन और कर्मचारी आवास परिसर को सील कर दिया गया है। खाने के सभी सैंपल फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। CMHO डॉ. आर.पी. गुप्ता ने कहा कि इतनी जल्दी मौत होना सामान्य फूड पॉइजनिंग जैसा नहीं लगता, इसलिए जांच जरूरी है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मृतकों के परिवारों को रेडक्रॉस से 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि दी है। साथ ही खजुराहो के सभी प्रमुख रिसॉर्ट्स के खाने की गुणवत्ता जांचने के निर्देश जारी किए हैं। परिजनों ने कहा कि खाना खाने के कुछ ही मिनटों में हालत बिगड़ना बेहद चौंकाने वाला है और असली कारण जल्द सामने आना चाहिए। पुलिस और प्रशासन मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। READ MORE: हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की बड़ी श्रद्धांजलि सभा, बेटियां भी होंगी शामिल

हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की श्रद्धांजलि सभा, बेटियां भी होंगी शामिल

हेमा मालिनी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके जाने से देओल परिवार के साथ-साथ करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में भारी दुख है। मुंबई में हुई श्रद्धांजलि सभाओं के बाद अब उनकी पत्नी और सांसद हेमा मालिनी दिल्ली में एक और बड़ी प्रार्थना सभा आयोजित करने जा रही हैं। यह प्रेयर मीट 11 दिसंबर 2025 को दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, जनपथ में होगी। कार्यक्रम दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें हेमा मालिनी के साथ उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल, अहाना के पति वैभव वोहरा, और ईशा के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी भी शामिल होंगे। खबर है कि दिल्ली के कई बड़े नेता और मशहूर हस्तिया भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगी। READ MORE: ट्रंप ने फिर दी टैरिफ की धमकी; कहा – भारत के सस्ते चावल से अमेरिकी किसानों को घाटा इससे पहले हेमा मालिनी ने मुंबई स्थित अपने घर पर गीता पाठ का आयोजन किया था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे। धर्मेंद्र की पहली प्रेयर मीट 27 नवंबर को उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने रखी थी। परिवार ने हरिद्वार में उनका अस्थि विसर्जन भी कर दिया है। धर्मेंद्र का 8 दिसंबर को 90वां जन्मदिन था। इस मौके पर सनी और बॉबी ने फैन्स के साथ मिलकर उनका जन्मदिन मनाया। सोशल मीडिया पर उनकी यह भावुक मुलाकात चर्चा में रही। वहीं बिग बॉस 19 के फिनाले में सलमान खान भी धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ भी जल्द दर्शकों के बीच आने वाली है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी और दिवंगत अभिनेता के लिए एक खास सिनेमाई श्रद्धांजलि मानी जा रही है। READ MORE: पाकिस्तान के नए CDF आसिम मुनीर की चेतावनी; भारत किसी गलतफहमी में न रहे

Pak Threatens India: पाकिस्तान के नए CDF आसिम मुनीर की चेतावनी; भारत किसी गलतफहमी में न रहे

Pak Threatens India

Pak Threatens India: पाकिस्तान के नए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) और आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने पद संभालते ही भारत को कड़ी चेतावनी दी है। रावलपिंडी के GHQ में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान पर भविष्य में कोई हमला हुआ तो जवाब पहले से भी ज्यादा खतरनाक होगा। उन्होंने कहा कि भारत किसी गलतफहमी में न रहे और पाकिस्तान की संप्रभुता को परखने की कोशिश न करे। READ MORE: 1 करोड़ इनामी रामधेर मज्जी सहित 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मध्यप्रदेश लगभग नक्सल-मुक्त मुनीर ने कहा कि आधुनिक युद्ध अब साइबरस्पेस, स्पेस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, AI और क्वांटम कंप्यूटिंग तक पहुंच चुका है। इसलिए तीनों सेनाओं को एकजुट होकर नई चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने नए डिफेंस फोर्सेज मुख्यालय को ऐतिहासिक कदम बताया, जिसका मकसद थल सेना, वायुसेना और नौसेना के बीच बेहतर तालमेल बनाना है। अपने भाषण में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और सेना के प्रदर्शन को भविष्य के संघर्षों के लिए केस स्टडी बताया। 4 दिसंबर को पाकिस्तान सरकार ने आसिम मुनीर को देश का पहला CDF नियुक्त किया था। पद मिलते ही वे पाकिस्तान के परमाणु हथियारों और मिसाइल कमान के सर्वोच्च प्रभारी भी बन गए हैं, जिससे उनकी ताकत और बढ़ गई है। READ MORE: ट्रंप ने फिर दी टैरिफ की धमकी; कहा – भारत के सस्ते चावल से अमेरिकी किसानों को घाटा

US Tariff: ट्रंप ने फिर दी टैरिफ की धमकी; कहा – भारत के सस्ते चावल से अमेरिकी किसानों को घाटा

US Tariff

US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनका प्रशासन भारत से आने वाले चावल और कनाडा से आने वाले उर्वरक पर नया टैरिफ लगा सकता है। ट्रंप का कहना है कि सस्ते विदेशी उत्पाद अमेरिकी किसानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह बयान उन्होंने व्हाइट हाउस में किसानों के साथ हुई बैठक में दिया, जहां उन्होंने किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की मदद की भी घोषणा की। बैठक में कुछ किसानों ने शिकायत की कि भारत, थाईलैंड, वियतनाम और चीन बेहद सस्ते दाम पर चावल बेच रहे हैं। उन्होंने इसे डंपिंग बताया। एक राइस मिल की सीईओ मेरिल ने दावा किया कि प्यूर्टो रिको जैसे क्षेत्रों में अमेरिकी चावल की जगह विदेशी चावल बिक रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा टैरिफ मददगार हैं, लेकिन और कड़े कदम जरूरी हैं। READ MORE: लोकसभा में बोले पीएम मोदी: वंदे मातरम् के साथ विश्वासघात हुआ, कांग्रेस ने इसके टुकड़े कर दिए ट्रंप ने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से पूछा कि क्या भारत को किसी तरह की छूट मिली हुई है। बेसेंट ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है। इसके बावजूद, ट्रंप ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इन देशों पर तुरंत टैरिफ लगाया जा सकता है। ट्रंप ने कनाडा से आने वाली खाद पर भी सख्त शुल्क लगाने की संभावना जताई। उनका कहना है कि यदि विदेशी खाद बहुत सस्ती हुई, तो घरेलू उत्पादन पर असर पड़ेगा। कनाडा अमेरिका को सबसे ज्यादा पोटाश खाद सप्लाई करता है। जानकारी के लिए बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच 10–11 दिसंबर को व्यापार वार्ता होनी है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल उत्पादक और निर्यातक है। 2024 में भारत ने अमेरिका को 2.34 लाख टन चावल भेजा था। READ MORE: 1 करोड़ इनामी रामधेर मज्जी सहित 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, मध्यप्रदेश लगभग नक्सल-मुक्त