एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र: कफ सिरप से मौतों पर कांग्रेस का हंगामा, दिग्विजय सिंह ने SIR प्रक्रिया पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार का दिन कांग्रेस के तीखे विरोध और सवालों के नाम रहा। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में दूषित कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौतों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। पार्टी नेताओं ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाए। VIDEO | Bhopal: Congress workers stage protest at Assembly over Chhindwara Cough Syrup deaths. Congress leader Bhero Singh says, “Who is responsible for the deaths of children? The Health Minister of Madhya Pradesh should resign.” (Full video available on PTI Videos… pic.twitter.com/LXGh6g0D4Y — Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2025 कांग्रेस नेता भेरो सिंह ने कहा कि कफ सिरप में मिलावट और खराब गुणवत्ता की वजह से कई बच्चों की जान गई, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग जिम्मेदार है। उन्होंने मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस का कहना है कि निगरानी कमजोर होने से ऐसी खतरनाक दवाएं बाजार में पहुंच गई, जिससे यह हादसा हुआ। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायकों ने नारे लगाए और सरकार को बच्चों की मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया। READ MORE: संसद में कुत्ता लेकर पहुंची रेणुका चौधरी; बोली ‘काटने वाले अंदर बैठे हैं’, बीजेपी ने बताया लोकतंत्र का अपमान इसी बीच, संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मतदाता सूची के संक्षिप्त गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को SIR से कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि यह प्रक्रिया पहले भी लागू थी। पहले BLO घर-घर जाकर जानकारी लेता था और नागरिकों को कोई फॉर्म नहीं भरना पड़ता था। यह व्यवस्था 2003 तक प्रभावी रही। VIDEO | Parliament Winter Session: Congress MP Digvijaya Singh says, “We have no issue with SIR; it has been conducted earlier as well. Previously, SIR used to run for 3–4 months, and the objective was to register every citizen’s vote. Back then, voters did not have to fill out… pic.twitter.com/erQc6uM9S7 — Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2025 लेकिन अब SIR में बदलाव करते हुए लोगों से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं और नागरिकता से जुड़े प्रमाण मांगे जा रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह सामान्य मतदाताओं के लिए परेशानी खड़ी करता है। उन्होंने सरकार से पुरानी प्रक्रिया लागू करने की मांग की, ताकि लोगों को अतिरिक्त दस्तावेज जमा न करने पड़ें। कांग्रेस के इन मुद्दों को विपक्षी दलों से भी समर्थन मिला है। हालांकि सरकार की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। READ MORE: हेमा मालिनी का छलका दर्द; बोली काश – आखिरी वक्त उनके साथ बिता पाती
हेमा मालिनी का छलका दर्द; बोली काश – आखिरी वक्त उनके साथ बिता पाती

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए। देओल परिवार ने उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर प्राइवेट तरीके से किया। इस वजह से उनके चाहने वाले अंतिम बार उन्हें देख नहीं सके। अब हेमा मालिनी ने उनके आखिरी दिनों और अंतिम संस्कार को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं। यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने हाल ही में हेमा मालिनी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि हेमा बेहद गहरी उदासी में थी और धर्मेंद्र की यादें बताते हुए कई बार उनकी आवाज कांप उठी। रेयामी के अनुसार, हेमा मालिनी को अफसोस है कि वे दो महीने पहले की तरह धर्मेंद्र से फॉर्महाउस पर जाकर नहीं मिल पाईं। उन्होंने कहा कि आखिरी दिनों में धर्मेंद्र बहुत तकलीफ में थे और स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था। READ MORE: कांतारा की चावुंडी देवी की मिमिक्री करने पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह; धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र खूबसूरत कविताएं लिखते थे। वे उनसे कहा करती थी कि अपनी कविताएं पब्लिश कर दें, लेकिन धर्मेंद्र कहते थे “अभी नहीं, पहले कुछ कविताएं पूरी कर लूं।” हेमा को दुख है कि उनके लिखे शब्द अब दुनिया नहीं देख पाएगी। अंतिम संस्कार को लेकर हेमा ने कहा कि धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि लोग उन्हें कमजोर हालत में देखें। वे हमेशा चाहते थे कि लोग उन्हें उनकी मजबूती और मुस्कान के साथ याद करें। परिवार ने उनकी यही इच्छा देखते हुए अंतिम संस्कार तेजी से और निजी रूप से किया। हालांकि हेमा को अफसोस है कि फैंस उन्हें आखिरी बार नहीं देख सके। READ MORE: संसद में कुत्ता लेकर पहुंची रेणुका चौधरी; बोली ‘काटने वाले अंदर बैठे हैं’, बीजेपी ने बताया लोकतंत्र का अपमान
संसद में कुत्ता लेकर पहुंची रेणुका चौधरी; बोली ‘काटने वाले अंदर बैठे हैं’, बीजेपी ने बताया लोकतंत्र का अपमान

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपनी गाड़ी में एक कुत्ते के साथ संसद पहुंच गईं। उनका यह वीडियो सामने आते ही मामला चर्चा में आ गया और बीजेपी सांसदों ने इसे संसद की गरिमा के खिलाफ बताया। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि वे कुत्ता लेकर संसद क्यों आईं, तो रेणुका चौधरी ने कहा कि मामले को बेवजह बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह छोटा-सा पिल्ला है, किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता। काटने वाले तो संसद के अंदर बैठे हैं।” #Congress leader and MP Renuka Chowdhury's jibe at Centre over bringing her pet #dog to Parliament as Day 1 of winter session is underway. जानवर को पसंद नहीं करती है सरकार.. काटने वाला और है संसद में, कुत्ते नहीं…! pic.twitter.com/6NCGHuC32p — Himanshu Purohit (@Himanshu_UK13) December 1, 2025 READ MORE: शादी के बंधन में बंधे सामंथा और राज; कोयम्बटूर के मंदिर में हुई रस्में: डॉयरेक्टर की पूर्व पत्नी का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल रेणुका चौधरी ने बताया कि वे रास्ते में आ रही थी, तभी सड़क पर एक पिल्ला कारों के बीच घूमता मिला। उन्हें लगा कि वह किसी वाहन के नीचे आ सकता है, इसलिए उन्होंने उसे उठाकर अपनी गाड़ी में रख लिया। बाद में वे उसे वापस भिजवा भी चुकी थी। उन्होंने कहा कि इसमें सुरक्षा या प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि संसद गंभीर चर्चाओं का स्थान है और इस तरह का व्यवहार ‘संसद की प्रतिष्ठा के खिलाफ’ है। उनका कहना था कि यह विशेषाधिकारों का दुरुपयोग है और रेणुका चौधरी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। रेणुका चौधरी ने सरकार पर पलटवार भी किया। उन्होंने पूछा कि यदि सत्र इतना महत्वपूर्ण था, तो एक महीने वाला सत्र घटाकर केवल पंद्रह दिन क्यों कर दिया गया? उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों से घबराई हुई है। READ MORE: कांतारा की चावुंडी देवी की मिमिक्री करने पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह; धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
कांतारा की चावुंडी देवी की मिमिक्री करने पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह; धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हाल ही में अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ के प्रमोशन के दौरान मुसीबत में घिर गए हैं। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2025) के दौरान रणवीर ने मंच से ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक सीन की मिमिक्री की। READ MORE: तान्या पर वार करना पड़ा भारी, अशनूर हुईं एविक्ट – सलमान खान ने लताड़ा.. रणवीर ने कथित तौर पर चावुंडी (चामुंडा) देवी का मजाक उड़ाया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में रणवीर ऋषभ शेट्टी से कहते नजर आए, “मैंने फिल्म थिएटर में देखी, आपकी परफॉर्मेंस शानदार थी, खासकर जब फीमेल भूत आपके शरीर में प्रवेश करती है।” इसके बाद रणवीर ने उस सीन की मिमिक्री करते हुए मंच पर मजाक किया और दर्शकों से पूछा कि क्या कोई उन्हें ‘कांतारा 3’ में देखना चाहता है। वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स ने अपनी नाराजगी जताई। यूजर्स ने रणवीर के इस कदम को अपमानजनक बताया और कहा कि उन्होंने देवी का मजाक उड़ाकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया। एक यूजर ने लिखा कि रणवीर को भगवान और भूत में अंतर नहीं पता और चावुंडी माता का मजाक उड़ाना गलत है। हालांकि रणवीर ने मंच पर ऋषभ शेट्टी की खूब तारीफ भी की और उनकी परफॉर्मेंस की सराहना की, लेकिन मिमिक्री का अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें जमकर आलोचना कर रहे हैं। READ MORE: शादी के बंधन में बंधे सामंथा और राज; कोयम्बटूर के मंदिर में हुई रस्में: डॉयरेक्टर की पूर्व पत्नी का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल
शादी के बंधन में बंधे सामंथा और राज; कोयम्बटूर के मंदिर में हुई रस्में, डॉयरेक्टर की पूर्व पत्नी का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने सोमवार को निर्माता-निर्देशक राज निदिमोरू से शादी कर ली। शादी का आयोजन कोयम्बटूर के ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में हुआ। यह एक निजी समारोह था जिसमें लगभग 30 करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। शादी में सामंथा ने लाल साड़ी पहनकर अपने लुक को खास बनाया। शादी की आधिकारिक समंथा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर की है। View this post on Instagram A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl) राज निदिमोरू की पूर्व पत्नी श्यामाली डे ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “हताश लोग हताश काम करते हैं।” READ MORE: तान्या पर वार करना पड़ा भारी, अशनूर कौर एविक्ट – वीकेंड का वार में सलमान खान ने लगाई फटकार सामंथा और राज की जोड़ी लंबे समय से सुर्खियों में है। दोनों ने पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में साथ काम किया था। इसके बाद उन्हें कई बार साथ देखा गया और सोशल मीडिया पर भी दोनों की तस्वीरें वायरल हुईं। राज निदिमोरू फिल्ममेकर हैं। उन्होंने मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ जैसी हिट वेब सीरीज बनाई हैं। राज ने 2015 में श्यामाली डे से शादी की थी, लेकिन 2022 में उनका तलाक हो गया। सामंथा ने पहले साउथ स्टार नागा चैतन्य से 2017 में शादी की थी, लेकिन साल 2022 में उनका तलाक हो गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा राज और डीके की आने वाली वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ में नजर आएंगी। दोनों की शादी की खबर सोशल मीडिया और मीडिया में जोर-शोर से चर्चा में बनी हुई है। READ MORE: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली, कोरियोग्राफर नंदिका ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
आसिम मुनीर के CDF बनने के रास्ते में रुकावट, शहबाज शरीफ की लंदन यात्रा असली वजह?

पाकिस्तान में फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को तीनों सेनाओं का सुप्रीम पद यानी चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनाने की प्रक्रिया अभी अटकी हुई है। संसद ने 12 नवंबर को 27वां संविधान संशोधन पास कर CDF पद बनाया था, जो तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाएगा और परमाणु हथियारों की कमान भी इस पद पर रहेगी। आसिम मुनीर को CDF बनाने के लिए 29 नवंबर तक नोटिफिकेशन जारी होना था, लेकिन प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस पर अभी तक साइन नहीं किया। इससे पहले वे 26 नवंबर को बहरीन और 27 नवंबर को लंदन रवाना हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पीएम ने जानबूझकर खुद को इस प्रक्रिया से दूर रखा ताकि उन्हें मुनीर की नई नियुक्ति पर साइन न करना पड़े। READ MORE: दिल्ली कार ब्लास्ट: NIA ने कश्मीर में चलाया तलाशी अभियान, आतंकियों के नेटवर्क की तलाश पूर्व सुरक्षा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि अगर मुनीर को औपचारिक रूप से CDF बनाया जाता है, तो उनकी ताकत बढ़ने के कारण भारत के साथ तनाव बढ़ने की संभावना हो सकती है। चीफ ऑफ स्टाफ की जगह बने CDF पद के तहत पुराने चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी शाहिद शमशाद मिर्जा 27 नवंबर को रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद आसिम मुनीर का नोटिफिकेशन अब तक जारी नहीं हुआ है। केंद्रीय रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि CDF की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है और पीएम शहबाज शरीफ के लंदन से लौटने के बाद नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। जानकारों के अनुसार, नोटिफिकेशन में देरी तकनीकी वजह से है, और मुनीर की नियुक्ति पर कोई खतरा नहीं है। READ MORE: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू; पीएम मोदी बोले – विपक्ष नारे नहीं, नीति पर दे जोर
PM Modi Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू; पीएम मोदी बोले – विपक्ष नारे नहीं, नीति पर दे जोर

PM Modi Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे और मीडिया से बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि यह सत्र देश की प्रगति और विकसित भारत के लक्ष्य को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने विपक्ष को संदेश देते हुए कहा कि वह चुनावी हार की निराशा से बाहर निकले और नारेबाज़ी की जगह सही मुद्दों पर नीति आधारित चर्चा करे। READ MORE: शीतकालीन सत्र आज से शुरू: सरकार पेश करेगी 9 फाइनेंस बिल, तंबाकू – पान मसाला पर नए सेस की तैयारी पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने साबित किया है कि “डेमोक्रेसी कैन डिलीवर।” बिहार चुनाव में रिकॉर्ड मतदान लोकतंत्र की ताकत दिखाता है। उन्होंने कहा कि नए और युवा सांसदों को अपनी बात रखने का अवसर मिलना चाहिए। #ParliamentWinterSession | Delhi: PM Narendra Modi says, "…I urge all parties that the winter session should not become a battlefield for frustration caused by defeat, or an arena for arrogance after victory. As public representatives, we should handle the responsibility and… pic.twitter.com/k4uYlb6qij — ANI (@ANI) December 1, 2025 मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्र को पराजय की बौखलाहट का मैदान नहीं बनाना चाहिए। ड्रामा करने के लिए जगह बहुत है, लेकिन यहां डिलीवरी जरूरी है। शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान 15 बैठकें होंगी और सरकार की ओर से एटॉमिक एनर्जी बिल सहित लगभग 10 विधेयक पेश किए जा सकते हैं। सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने SIR, आंतरिक सुरक्षा और लेबर कोड पर चर्चा की मांग की है। विपक्षी दल चाहते हैं कि इन मुद्दों पर चर्चा तुरंत शुरू हो, जबकि सरकार वंदे मातरम् पर चर्चा चाहती है। इसी बीच लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने दिवंगत सांसद धर्मेंद्र, कर्नल सोनाराम चौधरी, श्रीप्रकाश जयसवाल और रवि राय को श्रद्धांजलि दी। READ MORE: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, सरकार लाएगी दो अहम विधेयक
MP Winter Session: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, सरकार लाएगी दो अहम विधेयक

MP Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज (1 दिसंबर) से शुरू हो रहा है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल चार बैठकें होंगी। 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर स्थानीय अवकाश होने के कारण कार्यवाही नहीं होगी। मोहन यादव सरकार इस सत्र में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करने वाली है। इसके साथ ही दो बड़े विधेयक सदन में रखे जाएंगे नगरपालिका अध्यक्ष के सीधे चुनाव से जुड़ा संशोधन और दुकान एवं स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2025। READ MORE: मौलाना महमूद मदनी का विवादित बयान: “जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा” नगरपालिका अध्यक्ष के सीधे चुनाव का कानून नए प्रस्ताव के तहत अब अध्यक्ष को जनता सीधे चुन सकेगी। साथ ही राइट टू रिकॉल की व्यवस्था भी लागू होगी, यानी जनता असंतोष होने पर अध्यक्ष को हटा भी सकेगी। यह संशोधन कैबिनेट पहले ही मंजूर कर चुकी है। दुकान एवं प्रतिष्ठान विधेयक में बदलाव नए संशोधन के बाद दुकान, होटल, रेस्टोरेंट जैसी सभी व्यावसायिक इकाइयों का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह ऑनलाइन होगा। कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन अनिवार्य अवकाश देना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क अधिकतम 2,500 रुपये तय किया गया है। किसी भी बदलाव की जानकारी 7 दिन के भीतर पोर्टल में अपडेट करनी होगी। विपक्ष भी घेरने को तैयार कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। मुख्य मुद्दे खाद की कमी, कानून-व्यवस्था, किसान और बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, SIR-BLO की मौत, छिंदवाड़ा कफ सिरप मामला और सीहोर की VIT यूनिवर्सिटी का भोजन विवाद शामिल हैं। READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट: कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर छापे; आतंकियों के नेटवर्क की तलाश
शीतकालीन सत्र आज से शुरू: सरकार पेश करेगी 9 फाइनेंस बिल, तंबाकू – पान मसाला पर नए सेस की तैयारी

संसद का शीतकालीन सत्र आज 1 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और कुल 15 बैठकें होंगी। सरकार इस सत्र में फाइनेंस से जुड़े 9 बड़े विधेयक पेश करने जा रही है। इनमें इंश्योरेंस कानूनों में बदलाव, तंबाकू–पान मसाला जैसे उत्पादों पर नया सेस और कई आर्थिक सुधारों से जुड़े बिल शामिल हैं। सरकार इंश्योरेंस कानून (संशोधन) विधेयक 2025 पेश करेगी, जिसके जरिए इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश (FDI) की सीमा 74% से बढ़ाकर 100% करने का प्रस्ताव है। अब तक इंश्योरेंस क्षेत्र में 82,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आया है। READ MORE: मौलाना महमूद मदनी का विवादित बयान: “जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा” तंबाकू और पान मसाला पर टैक्स को बदले जाने से जुड़े दो महत्वपूर्ण बिल भी आज लोकसभा में पेश होंगे, केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक 2025 और स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025। इन बिलों के तहत सिगरेट, गुटखा और पान मसाला पर नया सेस लगाया जाएगा, जो अब तक लागू जीएसटी मुआवजा उपकर की जगह लेगा। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए अतिरिक्त फंड जुटाना है। इसके अलावा, सरकार प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक 2025 भी ला रही है, जिससे निवेशकों के लिए बाजार में लेन-देन आसान होगा। अन्य बिलों में दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता संशोधन, मणिपुर जीएसटी संशोधन, राष्ट्रीय राजमार्ग संशोधन और कॉर्पोरेट कानून संशोधन विधेयक शामिल हैं। सत्र के दौरान एसआईआर और बीएलओ से जुड़े मुद्दों पर विपक्ष हंगामा कर सकता है, क्योंकि कई राज्यों में मतदाता सूची संशोधन को लेकर विवाद जारी है। सरकार ने सर्वदलीय बैठक में आग्रह किया है कि सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चले। READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट: कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर छापे; आतंकियों के नेटवर्क की तलाश
दिल्ली ब्लास्ट: कश्मीर में NIA की बड़ी कार्रवाई, कई जगहों पर छापे; आतंकियों के नेटवर्क की तलाश

दिल्ली ब्लास्ट: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। एजेंसी ने काजीगुंड, शोपियां, पुलवामा और कुलगाम सहित लगभग आठ से दस ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई उन सुरागों की तलाश में की गई है, जिनका संबंध दिल्ली में हुए हालिया आतंकी हमले और व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क से हो सकता है। #WATCH | Pulwama, J&K | National Investigation Agency (NIA) raids underway in Pulwama and other places in connection with the Delhi terror blast case pic.twitter.com/50K0rAUXcE — ANI (@ANI) December 1, 2025 सूत्रों के अनुसार, NIA की टीमें सुबह से ही नादिगाम, कोइल, चंदगाम, मलंगपोरा और संबूरा जैसे इलाकों में पहुंची। यहां मौलवी इरफान अहमद वागे, डॉ. आदील, डॉ. मुजम्मिल, आमिर राशिद और जसीर बिलाल के घरों पर तलाशी ली गई। मौलवी इरफान को आतंकी मॉड्यूल में भर्ती करवाने का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जबकि जसीर बिलाल का नाम इस केस में मुख्य सह-साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है। वह डॉ. उमर नबी के साथ मिलकर ड्रोन हमलों की योजना बनाने में शामिल था। READ MORE: नेशनल हेराल्ड केस: तीसरी बार टला फैसला, 16 दिसंबर को होगा फैसला; क्या राहुल और सोनिया गांधी को होगी सजा? दिल्ली ब्लास्ट में अब तक मौलवी इरफान और डॉ. आदील समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। धमाके में खुद को उड़ाने वाला आतंकी डॉ. उमर नबी भी पुलवामा का रहने वाला था और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर रहा था। दिल्ली में हुए इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। NIA का कहना है कि छापेमारी का उद्देश्य इस हमले की साजिश में शामिल हर व्यक्ति की पहचान करना और उन्हें कानून के दायरे में लाना है। एजेंसी की टीमें अभी भी कई ठिकानों पर दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और अन्य महत्वपूर्ण सबूतों की तलाश में लगी हैं। READ MORE: मौलाना महमूद मदनी का विवादित बयान: “जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा”