Aayudh

Congress Protest Again SIR: भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का CEO ऑफिस घेराव, पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन

Congress Protest Again SIR

Congress Protest Again SIR: भोपाल में आज एमपी यूथ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के शपथ ग्रहण के बाद माहौल अचानक गरम हो गया। प्रदेशभर से आए हजारों युवा कार्यकर्ता SIR (संविधान–इलेक्शन रिफॉर्म) के विरोध में सड़कों पर उतर आए और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के मामलों में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन्हें व्यापम चौराहे पर ही रोकने के लिए बैरिकेडिंग की। लेकिन जब कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़ने लगे, तो पुलिस ने वॉटर कैनन से तेज पानी की बौछारें छोड़कर भीड़ को पीछे धकेला। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई। READ MORE: इमरान खान की मौत की अफवाहों पर जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी तबीयत ठीक है स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया। कुछ युवा बस में चढ़कर गिरफ्तारी देने लगे, जिससे बस एक तरफ झुक गई और पुलिस को उन्हें बाहर निकालना पड़ा। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब्ब, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। शपथ के बाद यश घनघोरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मतदान अधिकार खतरे में है। उन्होंने कहा कि “डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, बल्कि वोट से नेता बनेगा। लेकिन आज वोट की चोरी हो रही है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर रही है और चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा। घनघोरिया ने सभी युवाओं से “संविधान बचाओ” और “SIR अभियान” को गांव-गांव तक ले जाने की अपील की। READ MORE: बीजेपी का बड़ा आरोप: कांग्रेस के कई सोशल मीडिया अकाउंट विदेश से संचालित, राहुल गांधी की टीम पर भारत विरोधी नैरेटिव रचने का दावा

BJP का बड़ा आरोप: कांग्रेस के कई सोशल मीडिया अकाउंट विदेश से संचालित, राहुल की टीम पर भारत विरोधी नैरेटिव रचने का दावा

BJP

BJP सांसद Sambit Patra ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के कई सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत से नहीं, बल्कि विदेश से चलाए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एक्स (X) प्लेटफॉर्म के नए फीचर से यह पता चला है कि कांग्रेस के कुछ प्रमुख नेताओं और राज्य इकाइयों के अकाउंट्स की लोकेशन विदेश में दिखाई दे रही है। #WATCH | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, "…The narratives against SIR were made in West Bengal, and 'Vote Chor, Gaddi Chhod' in Bihar were made from abroad. Yesterday, the entire issue was heard in minute detail in the Supreme Court. WB CM Mamata Banerjee says that there… pic.twitter.com/iuPPTRQ3W8 — ANI (@ANI) November 27, 2025 READ MORE: दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की गंभीर टिप्पणी, CJI बोले- समाधान के लिए वैज्ञानिकों को करना होगा काम; कोई जादुई छड़ी नहीं पात्रा के अनुसार, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का अकाउंट अमेरिका से जुड़ा दिखा, जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस का अकाउंट पहले आयरलैंड से संचालित दिखाई दे रहा था, जिसे बाद में भारत कर दिया गया। हिमाचल कांग्रेस का अकाउंट थाईलैंड से कनेक्टेड बताया गया। उन्होंने कहा कि यह केवल तकनीकी बात नहीं है, बल्कि इससे कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठते हैं। BJP प्रवक्ता ने दावा किया कि कांग्रेस और लेफ्ट से जुड़े कई इन्फ्लुएंसर्स पाकिस्तान, बांग्लादेश, दक्षिण-पूर्व एशिया और यूरोप में बैठे हैं और भारत के खिलाफ माहौल बना रहे हैं। उनका आरोप है कि विदेशों से तीन तरह का नैरेटिव फैलााया जा रहा है वोट चोरी, पीएम मोदी को कमजोर दिखाने की कोशिश (जिसे उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कहा) और लगातार मोदी व संघ पर हमले। पात्रा ने कहा कि कुछ विदेशी अकाउंट्स ने चुनाव आयोग पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 के बाद से कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की छवि खराब करने के लिए विदेशों में बैठकर अभियान चला रही है। BJP का कहना है कि कांग्रेस चाहे विदेश में जाकर बयान दे या विदेशी ताकतों की मदद ले, उसका उद्देश्य भारत को बदनाम करना है। कांग्रेस की ओर से इस आरोप पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। READ MORE: इमरान खान की मौत की अफवाहों पर जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी तबीयत ठीक है

Imran Khan: इमरान खान की मौत की अफवाहों पर जेल प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनकी तबीयत ठीक है

Imran Khan

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की अफवाहें सोशल मीडिया पर तेज हो गई हैं। इमरान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं। पिछले तीन हफ्तों से उनकी बहनें उनसे मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें अनुमति नहीं दी, जिससे अफवाहें फैलने लगी। जेल प्रशासन ने अब इन अफवाहों का खंडन किया और बताया कि इमरान खान पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें पूरी मेडिकल देखभाल मिल रही है। PTI ने सरकार से इमरान की सेहत पर स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि अगर कुछ अनहोनी हुई तो वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। READ MORE: धर्मेंद्र के निधन पर हेमा मालिनी हुईं भावुक, शेयर की यादें और लिखा इमोशनल पोस्ट; “वो मेरे लिए सब कुछ थे” इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान पिछले कुछ दिनों से जेल के बाहर धरना दे रही थी। उनके आरोप हैं कि उन्हें जबरन हिरासत में लिया गया और लाठीचार्ज किया गया। प्रदर्शन के बाद जेल अधिकारियों ने इमरान से मिलने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इमरान खान को जेल में फाइव-स्टार सुविधाएं मिल रही हैं, जिसमें अच्छा खाना, टेलीविजन और एक्सरसाइज की सुविधा शामिल है। जेल प्रशासन ने इन अफवाहों को पूरी तरह से नकारा है। READ MORE: दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की गंभीर टिप्पणी, CJI बोले- समाधान के लिए वैज्ञानिकों को करना होगा काम; कोई जादुई छड़ी नहीं

दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की गंभीर टिप्पणी, CJI बोले- समाधान के लिए वैज्ञानिकों को करना होगा काम; कोई जादुई छड़ी नहीं

सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता व्यक्त की है। चीफ जस्टिस (CJI) सूर्यकांत ने कहा कि हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है, जिससे हवा तुरंत साफ हो जाए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कई कारण हैं और इसका हल विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों को मिलकर खोजना चाहिए। READ MORE: धर्मेंद्र के निधन पर हेमा मालिनी हुईं भावुक, शेयर की यादें और लिखा इमोशनल पोस्ट; “वो मेरे लिए सब कुछ थे” CJI ने बताया कि हाल ही में वो खुद एक घंटे टहलने के लिए बाहर गए, लेकिन प्रदूषण के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्होंने इस गंभीर समस्या का समाधान जल्दी तलाशने की आवश्यकता जताई। सुप्रीम कोर्ट ने अगले सुनवाई की तारीख 1 दिसंबर तय की है और कहा कि समाधान के लिए सभी कारणों की पहचान करना जरूरी है, क्योंकि प्रदूषण का कोई एक कारण नहीं है। इस बीच, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा दी हैं। हालांकि, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बुधवार को भी 327 था, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। CJI ने यह भी कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो सुप्रीम कोर्ट वर्चुअल मोड में सुनवाई करने पर विचार कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है, और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। READ MORE: WPL Mega Auction 2026:  WPL का ऑक्शन आज; एमपी की इन क्रिकेटरों पर होगी सबकी नजर!

WPL Mega Auction 2026: WPL का ऑक्शन आज; एमपी की इन क्रिकेटरों पर होगी सबकी नजर!

WPL Mega Auction 2026

WPL Mega Auction 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का मेगा ऑक्शन आज दिल्ली में शुरू हो गया है। इस बार मध्य प्रदेश की 12 महिला क्रिकेटरों पर खास नजर रहेगी, खासकर तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ और ऑल-राउंडर पूजा वस्त्रकार पर। क्रांति ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 9 विकेट लिए। उनका बेस प्राइस ₹50 लाख रखा गया है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी बोली ₹1 करोड़ तक जा सकती है। READ MORE: हांगकांग में 7 बहुमंजिला इमारतों में भीषण आग, 44 की मौत, 300 लोग लापता; बांस की मचान से फैली आग  पिछले सीजन में यूपी वॉरियर्स ने उन्हें ₹10 लाख में खरीदा था, जबकि इस बार उनकी कीमत बढ़ने की उम्मीद है। पूजा वस्त्रकार, जो 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, का बेस प्राइस ₹50 लाख है और उनकी बोली ₹1.5 से ₹2.5 करोड़ तक हो सकती है। इस ऑक्शन में कुल 277 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी हैं, लेकिन केवल 73 स्लॉट्स उपलब्ध हैं। एमपी की अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में जूनियर वर्ल्ड कप की स्टार वैष्णवी शर्मा (ग्वालियर) और विकेटकीपर-कप्तान राहिला फिरदौस (भोपाल) भी शामिल हैं। WPL 2026 का सीजन 7 जनवरी से शुरू हो सकता है, और इस बार मध्य प्रदेश की टीम ने नेशनल टी-20 चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है, जो उनकी मजबूती को दिखाता है। READ MORE: शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल, सेंसेक्स ने पहली बार 86,000 का आंकड़ा किया पार, निफ्टी भी नया रिकॉर्ड बनाकर चमका

Hema Malini On Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन पर हेमा मालिनी हुई भावुक, शेयर की तस्वीरें और लिखा – “वो मेरे लिए सब कुछ थे”

Hema Malini On Dharmendra Death

Hema Malini On Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया, जिससे उनका परिवार और फिल्म इंडस्ट्री गहरे शोक में डूब गए हैं। उनकी पत्नी, हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। हेमा ने लिखा, “धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे प्यारे पति, हमारे बच्चों के पिता, दोस्त, मार्गदर्शक और कवि। उन्होंने हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरा साथ दिया।” Dharam ji❤️He was many things to me. Loving Husband, adoring Father of our two girls, Esha & Ahaana, Friend, Philosopher, Guide, Poet, my ‘go to’ person in all times of need – in fact, he was everything to me! And always has been through good times and bad. He endeared himself… pic.twitter.com/WVyncqlxK5 — Hema Malini (@dreamgirlhema) November 27, 2025 Togetherness over the years – always there for us🙏❤️Some special moments.. pic.twitter.com/xM1ynk8eyl — Hema Malini (@dreamgirlhema) November 27, 2025 हेमा ने धर्मेंद्र की पॉपुलैरिटी और उनकी विनम्रता का जिक्र करते हुए कहा, “उनकी शोहरत और कामयाबी हमेशा फिल्म इंडस्ट्री में रहेगी। उनका जाना मेरे लिए एक गहरा निजी नुकसान है, और यह खालीपन हमेशा मेरे साथ रहेगा।” धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ काम किया, और दोनों का प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर शानदार सफर रहा। उनके निधन के बाद, आज मुंबई में धर्मेंद्र की याद में एक ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’ प्रेयर मीट का आयोजन होगा, जिसमें सोनू निगम उनके यादगार गीत गाकर श्रद्धांजलि देंगे। धर्मेंद्र के निधन से उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है, और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड सितारे भी उनके घर पहुंचे हैं। READ MORE: 252 करोड़ ड्रग्स केस के सिलसिले में ANC दफ्तर पहुंचे ओरी; घंटों चलेगी पूछताछ

Share Market: शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल, सेंसेक्स ने पहली बार 86,000 का आंकड़ा किया पार, निफ्टी भी नया रिकॉर्ड बनाकर चमका

Share Market

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। कारोबार की शुरुआत में BSE सेंसेक्स 134 अंक बढ़कर 85,743 पर और Nifty 50 60.85 अंक चढ़कर 26,266.15 पर पहुंच गया, जो पिछले 14 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। सेंसेक्स आज अपने ऑल-टाइम हाई 85,978 के पास था और ग्लोबल संकेतों के आधार पर यह 86,000 के आंकड़े को पार कर सकता है READ MORE: पाकिस्तान ने राम मंदिर के ध्वजारोहण का विरोध किया, कहा- मुस्लिम विरासत को मिटाने की कोशिश सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में बजाज फाइनेंस, ऐक्सिस बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और एशियन पेंट्स शामिल रहे, जबकि इटरनल और टाइटन के स्टॉक्स में गिरावट आई। बाजार में ग्लोबल तेजी का भी असर रहा, जहां एशियाई और अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली। MSCI ऑल कंट्री वर्ल्ड इंडेक्स लगातार पांचवें दिन बढ़ा और वॉल स्ट्रीट भी मजबूत कारोबार कर रहा था। इसके अलावा, क्रूड तेल की कीमतों में गिरावट आई, जबकि भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ। भारतीय निवेशकों के लिए यह एक अच्छी खबर है, क्योंकि अगले महीने अमेरिका द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इस तेजी के पीछे वैश्विक बाजारों की मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कमी की उम्मीदें हैं, जिससे निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। READ MORE: हांगकांग में 7 बहुमंजिला इमारतों में भीषण आग, 44 की मौत, 300 लोग लापता; बांस की मचान से फैली आग 

Hong Kong: हांगकांग में 7 बहुमंजिला इमारतों में भीषण आग, 44 की मौत, 300 लोग लापता; बांस की मचान से फैली आग

Hong Kong

Hong Kong: हांगकांग के ताईपो इलाके में 26 नवंबर 2025 को सात बहुमंजिला इमारतों में भीषण आग लग गई। अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 लोग लापता हैं। यह आग एक इमारत में लगी थी, लेकिन तेज़ी से 7 इमारतों में फैल गई। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी गई। READ MORE: 252 करोड़ ड्रग्स केस के सिलसिले में ANC दफ्तर पहुंचे ओरी; घंटों चलेगी पूछताछ प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग की शुरुआत बांस की मचान से हुई, जो इमारतों के बाहरी हिस्से पर मरम्मत के काम के लिए लगी थी। बांस के जलने से आग तेजी से फैल गई। 140 से अधिक फायर ट्रक और 60 एंबुलेंस राहत कार्यों में लगे हैं, और अब तक 90% लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हांगकांग में बांस की मचान का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है, लेकिन यह हादसा दिखाता है कि अब यह एक बड़ा खतरा बन चुका है। सरकार अब बांस के इस्तेमाल पर रोक लगाने की योजना बना रही है। इस हादसे को देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में अस्थायी शिविर बनाए हैं और लोगों को घरों के अंदर रहने की अपील की है। यह हादसा 17 साल में हांगकांग में हुआ सबसे बड़ा आगजनी हादसा है। READ MORE: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी,  दो नेशनल गार्ड सैनिकों की मौत; ट्रंप ने इसे आतंकी हमला बताया

Gunfire Near The White House: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी,  दो नेशनल गार्ड की मौत; ट्रंप ने इसे आतंकी हमला बताया

Gunfire Near The White House

Gunfire Near The White House: वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास बुधवार को दो नेशनल गार्ड पर घातक हमला हुआ, जिसमें दोनों सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को “जघन्य आतंकवादी कृत्य” करार दिया और इसे पूरे राष्ट्र के खिलाफ अपराध बताया। उन्होंने कहा कि यह हमला मानवता के खिलाफ है और इसकी कड़ी निंदा की। READ MORE: पाकिस्तान ने राम मंदिर के ध्वजारोहण का विरोध किया, कहा- मुस्लिम विरासत को मिटाने की कोशिश घटना के बाद ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जो अफगान नागरिक बताया जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि इस संदिग्ध की पृष्ठभूमि की सख्त जांच की जाएगी, खासकर उन अफगान नागरिकों की जो 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आए थे। हमला व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक की दूरी पर हुआ था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र को बंद कर दिया गया और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गईं। घटना के समय ट्रंप फ्लोरिडा में थे, और व्हाइट हाउस को लॉकडाउन कर दिया गया था। पुलिस ने इसे टारगेटेड शूटिंग बताया है और जांच आतंकवादी हमले के संदर्भ में की जा रही है। READ MORE: 252 करोड़ ड्रग्स केस के सिलसिले में ANC दफ्तर पहुंचे ओरी; घंटों चलेगी पूछताछ