Aayudh

Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण ने बढ़ाई मुसीबत, AQI 439 तक पहुंचा; सांस लेने में दिक्कत, बच्चों और बुजुर्गों के लिए हेल्थ अलर्ट

Delhi AQI

Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है, और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शनिवार को 439 तक पहुंच गया, जो कि ‘सीवियर’ श्रेणी से भी ऊपर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार, अशोक विहार, रोहिणी, और अन्य इलाकों में AQI 400 से भी ऊपर रिकॉर्ड किया गया है। READ MORE: भोपाल: दिलीप गुप्ता के ठिकानों पर EOW का छापा, 35 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला इस अत्यधिक प्रदूषण की वजह से दिल्लीवासियों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए यह स्थिति खतरनाक हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद नहीं है। हवा की गति बेहद धीमी है, जिससे प्रदूषित कणों का बहाव मुश्किल हो रहा है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए ग्रैप-3 लागू किया है, लेकिन प्रदूषण का स्तर अभी भी खतरनाक बना हुआ है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे घर के अंदर रहें, और अगर बाहर जाएं तो सार्वजनिक परिवहन या ई-वाहन का इस्तेमाल करें। READ MORE: दुबई एयर शो में भारतीय तेजस फाइटर जेट का क्रैश, पायलट की स्थिति अज्ञात