MP Weather: MP में कड़ाके की ठंड, भोपाल-इंदौर में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर; कई जिलों में शीतलहर अलर्ट और स्कूल टाइमिंग बदली

MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं के कारण कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। भोपाल, इंदौर और कई अन्य शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया। भोपाल में नवंबर में अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जब तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के आधे हिस्से में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में तीव्र शीतलहर की चेतावनी है। वहीं धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर और शहडोल में भी ठंड के कारण अलर्ट जारी किया गया है। READ MORE: भोपाल SIR: SIR में लापरवाही पर सुपरवाइजर और BLO सस्पेंड, हर 2 घंटे देनी होगी रिपोर्ट ठंड को देखते हुए इंदौर में स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से तय किया गया है। भोपाल में नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं लगेंगी। ग्वालियर, देवास, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सागर, शहडोल और खंडवा में भी स्कूलों की टाइमिंग बढ़ाई गई है। इंदौर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री, राजगढ़ में 5 डिग्री और भोपाल में 5.2 डिग्री दर्ज किया गया। अन्य जिलों में पारा 7 से 11 डिग्री के बीच रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी हवाओं के कारण ठंड का असर अगले दो दिनों तक बना रहेगा। प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे है। READ MORE: शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बांग्लादेश ने भारत से तत्काल प्रत्यर्पण की मांग की तेज