Aayudh

भोपाल SIR: SIR में लापरवाही पर सुपरवाइजर और BLO सस्पेंड, हर 2 घंटे देनी होगी रिपोर्ट

भोपाल SIR

भोपाल SIR: भोपाल में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर ने एक सुपरवाइजर और एक बीएलओ को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित कर्मचारियों में सुपरवाइज़र अनंत लाल मिश्रा और बीएलओ शुभम प्रताप सिंह शामिल हैं। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने BLO ऐप पर एक भी गणना पत्र डिजिटलाइज नहीं किया। कलेक्टर ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण काम है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रविवार रात कलेक्टर ने सभी ADM, ERO, EPFO, डिप्टी कलेक्टर और सुपरवाइज़रों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अब सुपरवाइज़र हर दो घंटे में रिपोर्ट देंगे। लक्ष्य है कि 10 दिन में सभी फॉर्म भरने का काम पूरा हो जाए। सोमवार को कलेक्ट्रेट में भी बैठक बुलाई गई है, जिसमें SIR की प्रगति पर चर्चा होगी। कलेक्टर ने सभी ERO को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों के बीएलओ की लगातार निगरानी करें और उन्हें समय पर काम पूरा करने के लिए प्रेरित करें। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण चुनाव प्रक्रिया का संवेदनशील चरण है। इसलिए किसी भी कर्मचारी की गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को तय समयसीमा में काम पूरा करना ही होगा। READ MORE: मौत की सजा पर शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया, बोली – फैसला पक्षपाती और राजनीति से प्रेरित

Sheikh Hasina On Death Sentence: मौत की सजा पर शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया, बोली – फैसला पक्षपाती और राजनीति से प्रेरित

Sheikh Hasina On Death Sentence

Sheikh Hasina On Death Sentence: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराधों में दोषी ठहराते हुए इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने फांसी की सजा सुनाई है। फैसले के बाद शेख हसीना की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने इस निर्णय को पक्षपातपूर्ण, एकतरफा और राजनीति से प्रेरित बताया। हसीना ने कहा कि यह फैसला एक ऐसे न्यायाधिकरण ने सुनाया है जिसे एक गैर-निर्वाचित सरकार चला रही है, जिसके पास जनता का कोई जनादेश नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपना पक्ष रखने या अपने वकीलों से प्रतिनिधित्व कराने का मौका भी नहीं दिया गया। उनके अनुसार, ट्रिब्यूनल ने सिर्फ अवामी लीग के नेताओं पर मुकदमे चलाए और विपक्ष की हिंसा को नजरअंदाज किया। सोमवार को अदालत ने हसीना समेत पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान को सभी पांच मामलों में दोषी पाया और मौत की सजा सुनाई। आरोप था कि जुलाई 2023 में छात्र आंदोलनों पर की गई कार्रवाई में 1400 लोगों की मौत हुई और इसका आदेश हसीना ने दिया था। फैसले के बाद बांग्लादेश में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हसीना की पार्टी अवामी लीग ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। हसीना का कहना है कि इस अदालत का इस्तेमाल उन्हें राजनीति से हटाने और उनकी पार्टी को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। READ MORE: गंभीर अपराधों में दोषी शेख हसीना को फांसी की सजा; प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का दिया था आदेश

Azam Khan: दो पैन कार्ड केस में आज़म खान और बेटे अब्दुल्ला को 7-7 साल की सजा

Azam Khan

Azam Khan: रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को दो पैन कार्ड मामले में दोषी ठहराते हुए सात-सात साल की जेल की सज़ा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। फैसला सुनते ही पुलिस ने दोनों को कोर्ट परिसर में ही हिरासत में ले लिया। यह मामला 2019 में दर्ज हुआ था। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शिकायत दी थी कि अब्दुल्ला के दो अलग-अलग पैन कार्ड बने हैं। असली जन्म तिथि 1 जनवरी 1993 थी, जिससे 2017 के चुनाव में उनकी उम्र 25 साल नहीं होती। आरोप था कि चुनाव लड़ाने के लिए दूसरा पैन कार्ड बनवाया गया, जिसमें जन्म तिथि 30 सितंबर 1990 दर्ज की गई थी। कोर्ट ने इस मामले में IPC की धारा 467 के तहत 7 साल, धारा 120बी में 1 साल, और धारा 468 व 420 में 3-3 साल की सज़ा सुनाई है। धारा 471 में भी 2 साल की सज़ा दी गई। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। आजम खान दो महीने पहले ही सीतापुर जेल से रिहा हुए थे, जबकि अब्दुल्ला नौ महीने पहले हरदोई जेल से बाहर आए थे। अब दोनों को फिर जेल जाना होगा। वे 30 दिन के भीतर हाईकोर्ट में इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं। अदालत के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। फैसले को आज़म खान और उनके बेटे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। READ MORE: गंभीर अपराधों में दोषी शेख हसीना को फांसी की सजा; प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का दिया था आदेश

Sheikh Hasina: गंभीर अपराधों में दोषी शेख हसीना को फांसी की सजा; प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का दिया था आदेश

Sheikh Hasina

Sheikh Hasina: अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ गंभीर अपराधों में दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। आरोप है कि जुलाई विद्रोह के दौरान ढाका में प्रदर्शनकारियों को देखते ही उन्हें गोली मारने के आदेश दिए गए थे। कोर्ट ने उनके खिलाफ 458 पन्नों में विस्तृत फैसला सुनाया है और कहा कि उन्हें अधिकतम सजा मिल सकती है। हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध और वॉर क्राइम के 5 गंभीर आरोप हैं, जिनमें हत्या और सरकार की जिम्मेदारी में नाकामी शामिल है। कोर्ट ने हसीना का ऑडियो भी जारी किया, जिसमें वह पुलिस प्रमुख से प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने के आदेश देती दिखती हैं। इस ऑडियो की पुष्टि के बाद केस की सुनवाई तेज हो गई। इस मामले में पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान और पूर्व पुलिस प्रमुख चौधरी अब्दुल्ला अल-ममून भी आरोपी हैं। अल-ममून सरकारी गवाह बन चुके हैं, जबकि शेष दोनों भारत में हैं। कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद ढाका में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 15,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, और शहर में हिंसा की आशंका के चलते हाई अलर्ट घोषित किया गया है। शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक हिंसक प्रदर्शन में दो बसों को आग लगाई गई। READ MORE: पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने मंच पर लहराया भारतीय झंडा, विवाद के बीच कहा- झंडा उठाने से विवाद होता है तो हो…

Pakistani Singer Viral Video: पाकिस्तानी रैपर तल्हा अंजुम ने मंच पर लहराया भारतीय झंडा, विवाद के बीच कहा- झंडा उठाने से विवाद होता है तो हो…

Pakistani Singer Viral Video

Pakistani Singer Viral Video: पाकिस्तानी रैपर और यंग स्टनर्स बैंड के सदस्य तल्हा अंजुम ने 16 नवंबर को नेपाल में अपने कॉन्सर्ट के दौरान भारतीय झंडा लहराया। एक फैन ने उन्हें मंच पर झंडा दिया, जिसे तल्हा ने खुशी-खुशी गले में डालकर परफॉर्म किया और गाना खत्म होने के बाद फैंस को दिखाया। Talha Anjum is waving the Indian flag at a Nepal concert while #India blocks his Spotify & likely his YouTube — is a sad reminder of our own national decay. No pride, no dignity… just performers desperate for applause from those who shut them out.@talhahanjum #Pakistan #Nepal pic.twitter.com/LzErLEwPfs — Rizwan Shah (@rizwan_media) November 16, 2025 इस कदम के बाद उनके भारतीय फैंस बहुत खुश हुए और सोशल मीडिया पर तारीफ करने लगे। वहीं, कुछ पाकिस्तानी फैंस ने उनकी आलोचना भी की, उन्हें भारत-पाकिस्तान के हालात की याद दिलाई। तल्हा अंजुम ने जवाब में कहा कि उनकी कला की कोई सीमा नहीं है और नफ़रत के लिए उनके दिल में जगह नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर भारतीय झंडा उठाने से विवाद होता है, तो होने दो, मैं फिर भी ऐसा ही करूंगा।” My heart has no place for hate. My art has no borders. If me raising an Indian flag sparks controversy so be it. I’ll do it again.. will never care about the media, the war mongering governments and their propagandas. Urdu Rap is and will always be borderless.. 🇵🇰 🇳🇵 🇮🇳 — Talha Anjum (@talhahanjum) November 16, 2025 तल्हा अंजुम के गाने भारत में काफी पॉपुलर हैं, लेकिन 2016 के उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा हुआ है, जिसके कारण वह भारत में शो नहीं कर सकते। नेपाल कॉन्सर्ट में उनके साथ म्यूजिक पार्टनर तल्हा यूनुस ने भी नेपाली झंडा लहराया, जिससे मेजबान देश के फैन्स भी खुश हुए। READ MORE: शादी की सालगिरह पर राजकुमार  के घर आई खुशियां; पत्रलेखा ने दिया बेटी को जन्म

MP Weather: भोपाल में नवंबर की ठंड का रिकॉर्ड टूटा; न्यूनतम तापमान 5.2°C, मध्य प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट

MP Weather

MP Weather: मध्य प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। रविवार रात भोपाल में नवंबर के इतिहास की सबसे ठंडी रात रही, जब तापमान केवल 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह पिछले 84 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाला तापमान है। इससे पहले 30 नवंबर 1941 को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री था। इंदौर में पारा 7.2 डिग्री रहा, जो पिछले 25 साल में नवंबर की सबसे ठंडी रात मानी जा रही है। राजगढ़ में तापमान 5 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 9.6 डिग्री और जबलपुर में 9.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान 12 डिग्री से कम है। उत्तर भारत में हुई बर्फबारी और उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में नवंबर में ही दिसंबर–जनवरी जैसी ठंड महसूस हो रही है। राज्य के उत्तरी और पश्चिमी जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, सतना, जबलपुर, रीवा, शहडोल, उमरिया सहित 23 जिलों में ठंड के कारण विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अभिभावक बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि स्कूल जाते समय वे ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है और ठंड के मद्देनज़र सतर्क रहने की हिदायत दी है। READ MORE: उमरा यात्रा पर जा रही बस का भीषण एक्सीडेंट, हादसे में 42 भारतीय की मौत, 11 बच्चे शामिल  

Lalu Family Dispute: रोहिणी के बाद अब तीन और बेटियों ने छोड़ा घर, चप्पल से किडनी देने तक फैला विवाद; संजय जिम्मेदार

Lalu Family Dispute

Lalu Family Dispute: लालू प्रसाद यादव के परिवार में बहुओं और बेटियों को लेकर विवाद ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। परिवार की बहू रोहिणी आचार्य ने परिवार से अलग रहने और घर छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद उनके और परिवार के बीच तनातनी बढ़ गई। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि उन्हें गालियां दी गईं और उनके साथ गलत व्यवहार हुआ। उन्होंने तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों पर भी मायका छुड़वाने का आरोप लगाया। बीजेपी ने इस विवाद पर हमला बोला। पार्टी ने कहा कि जिस परिवार में बहू-बेटियों के साथ ऐसा होता है, अगर वही लोग सत्ता में आते तो बिहार की महिलाओं के साथ कैसा सलूक होता। पार्टी ने कहा कि बिहार की जनता ने RJD को सत्ता से दूर रखकर “जंगलराज” से बचाया। एलजेपी नेता चिराग पासवान ने रोहिणी की पीड़ा को समझते हुए कहा कि परिवार में तनाव होने पर दर्द गहरा होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हालात जल्द सुधरेंगे। वहीं, जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने इसे लालू परिवार का निजी मामला बताया और इसे राजनीतिक रंग देने से बचने की सलाह दी। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी बहन के अपमान पर तीखी प्रतिक्रिया दी और चेतावनी दी कि परिवार को निशाना बनाने वालों को जनता माफ नहीं करेगी। रोहिणी ने दिल्ली में अपनी बहन मीसा भारती से मुलाकात की और फिलहाल मुंबई में अपनी सास के पास रहने का फैसला किया। READ MORE: बांग्लादेश में हाई अलर्ट; आज शेख हसीना पर ऐतिहासिक फैसला, कई शहरों में हिंसा और तनाव बढ़ा

Bihar: बिहार में नई सरकार बनने की प्रक्रिया तेज, 20 नवंबर को नीतीश कुमार लेंगे शपथ; BJP-JDU से 16-16 मंत्री बनाए जाएंगे

Bihar

Bihar: बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सोमवार सुबह नीतीश सरकार की मौजूदा कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई, जिसमें विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा देकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर JDU विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई गई है। READ MORE: बांग्लादेश में हाई अलर्ट: आज शेख हसीना पर ऐतिहासिक फैसला, कई शहरों में हिंसा और तनाव बढ़ा सूत्रों के अनुसार, नई सरकार में कुल 36 मंत्री शामिल होंगे। इसमें भाजपा और जदयू से 16-16 मंत्री, लोजपा (रामविलास) से 2, और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा व राष्ट्रीय लोक मोर्चा से 1-1 मंत्री बनाए जाने की संभावना है। हालांकि 5 मंत्रीपद फिलहाल खाली रखे जा सकते हैं, जिन्हें आगे भरा जाएगा। नई सरकार में BJP के दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं और विधानसभा अध्यक्ष भी BJP से ही बनने की संभावना है। एनडीए के शीर्ष नेताओं की बैठक दिल्ली में हुई, जिसमें नई सरकार के फॉर्मूले पर अंतिम निर्णय लिया गया। जदयू और बीजेपी के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दल भी अपने विधायक दल के नेता चुनने में लगे हैं। लोजपा (रामविलास) ने राजू तिवारी को अपना नेता चुना है। READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा सुराग: घटनास्थल से मिली 9mm की 3 गोलियां, हमलावर का पूरा रूट दोबारा तैयार करने में जुटी एजेंसियां

Saudi Arabia Accident: उमरा यात्रा पर जा रही बस का भीषण एक्सीडेंट, हादसे में 42 भारतीय की मौत, 11 बच्चे शामिल  

Saudi Arabia Accident

Saudi Arabia Accident: सऊदी अरब में सोमवार को मक्का से मदीना जा रही उमरा तीर्थयात्रियों की बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 42 भारतीयों की मौत की आशंका है। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। घटना रात लगभग 1:30 बजे मुफ़रीहाट के पास हुई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश मृतक हैदराबाद के निवासी हैं। तेलंगाना सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने और पीड़ितों की पहचान व सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में अधिकारियों को भी इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया। जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है। परिजन टोल-फ्री नंबर 8002440003 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हादसे पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात कर यात्रियों की जानकारी जुटाई और केंद्र सरकार से अपील की है कि मृतकों के शव भारत लाने और घायल यात्रियों को उचित इलाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी ट्वीट कर कहा कि मदीना में हुए हादसे से वे बेहद दुखी हैं। उन्होंने रियाद और जेद्दा में भारतीय दूतावासों से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया। मंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताईं और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना की पूरी जांच की जा रही है। READ MORE: बांग्लादेश में हाई अलर्ट: आज शेख हसीना पर ऐतिहासिक फैसला, कई शहरों में हिंसा और तनाव बढ़ा

बांग्लादेश में हाई अलर्ट: आज शेख हसीना पर ऐतिहासिक फैसला, कई शहरों में हिंसा और तनाव बढ़ा

Sheikh Hasina

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराधों से जुड़े मामले में आज अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) फैसला सुनाएगा। फैसले का लाइव टेलीकास्ट भी होगा। फैसले से पहले पूरे देश में तनाव बढ़ गया है और सरकार ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पिछले चार दिनों से कई इलाकों में आगजनी, धमाके, पथराव और सड़क जाम की घटनाएं हो रही हैं। कई जगह पेड़ गिराकर हाईवे बंद कर दिए गए। ढाका में पुलिस को हिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने तक का आदेश दिया गया है। शनिवार रात ढाका में दो बसों को जला दिया गया और कई जगह देसी बम धमाकों की सूचना मिली। हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जामान खान कमाल और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा फैलाने, हत्या और मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप है। सरकारी पक्ष ने हसीना को मास्टरमाइंड बताते हुए मौत की सजा की मांग की है। हसीना और कमाल को फरार घोषित करके ही ट्रायल पूरा किया गया, जबकि मामून सरकारी गवाह बन गए। हसीना ने अपने समर्थकों से आंदोलन तेज करने की अपील की है। इसी वजह से देशभर में तनाव और बढ़ गया है। उनकी पार्टी अवामी लीग ने रविवार को पूर्ण बंद की घोषणा की। बंद के चलते कई शहरों में सड़कें खाली रहीं और बाजार देर से खुले। शेख हसीना ने सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। फैसले के बाद बांग्लादेश में हालात और बिगड़ने की आशंका है, इसलिए सुरक्षा बल, सेना और सीमा रक्षक पूरे देश में तैनात कर दिए गए हैं। READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा सुराग: घटनास्थल से मिली 9mm की 3 गोलियां, हमलावर का पूरा रूट दोबारा तैयार करने में जुटी एजेंसियां