Bihar Election Results: बिहार चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत, मोदी बोले- कांग्रेस मुस्लिम लीगी माओवादी पार्टी बन गई

Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भाजपा को 89 और जदयू को 85 सीटें मिलीं, जबकि महागठबंधन को केवल 35 सीटें ही मिल सकी। इस सफलता का जश्न भाजपा ने दिल्ली स्थित अपने हेडक्वार्टर में मनाया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्पीच दी। मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया और अब कट्टा सरकार कभी वापस नहीं आएगी। उन्होंने छठ पूजा को लेकर विरोध करने वालों पर भी तीखा हमला किया और कहा, “जो छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वे बिहार की इज्जत क्या करेंगे?” इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा, “कांग्रेस अब मुस्लिम लीगी माओवादी पार्टी बन गई है, और इसके भीतर एक नया धड़ा उभर रहा है जो नेगेटिव राजनीति से अलग हो रहा है।” उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का विभाजन अब नजदीक है। मोदी ने यह भी कहा कि बिहार अब विकास के रास्ते पर है, और यहां निवेश व रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने बिहार के नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया और कहा कि आने वाले पांच सालों में बिहार तेज गति से आगे बढ़ेगा। इस जीत ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी नई ऊर्जा दी है। मोदी ने यह भी कहा कि भाजपा बंगाल में भी जीत हासिल करेगी और वहां जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी। READ MORE: 10/11 हमले के मास्टरमाइंड का घर सुरक्षाबलों ने किया तबाह; विस्फोटक से भरी कार में आतंकी उमर की मौत