Aayudh

Delhi Blast Case Update: लाल किले ब्लास्ट की ‘रहस्यमयी’ इकोस्पोर्ट फरीदाबाद में पकड़ी गई, उमर नबी से जुड़ा कनेक्शन

Delhi Blast Case Update

Delhi Blast Case Update: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच में इस्तेमाल की गई लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार फरीदाबाद के खंदावली गांव से बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि इस कार का इस्तेमाल संदिग्धों ने धमाके वाली रात किया था। यह गाड़ी मुख्य आरोपी उमर नबी से जुड़ी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली और फरीदाबाद मॉड्यूल के संदिग्ध दो कारों से दिल्ली पहुंचे थे एक I-20 जिससे ब्लास्ट किया गया, और दूसरी यही इकोस्पोर्ट, जो अब बरामद की गई है। दोनों कारें चांदनी चौक और लाल किले के आसपास एक साथ देखी गई थी। जांच में यह भी सामने आया है कि ब्लास्ट से पहले उमर नबी कमला मार्केट की एक मस्जिद में करीब 10 मिनट रुका था और फिर लाल किले की ओर गया था। पुलिस अब उसके मूवमेंट और फोन लोकेशन की जांच कर रही है। इस बीच, जैश-ए-मोहम्मद से फंडिंग के सबूत भी मिले हैं। लेडी डॉक्टर शाहीन के खाते में विदेशी पैसे आने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि शाहीन पश्चिमी यूपी में जैश के महिला विंग के लिए भर्ती अभियान चला रही थी। एजेंसियां अब शाहीन, उमर और अन्य आरोपियों के बैंक खातों और कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। READ MORE: दिल्ली की हवा पर संकट; सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा से मांगी रिपोर्ट, कहा – कागज नहीं, जमीन पर दिखे कार्रवाई

Supreme Court On Delhi AQI: दिल्ली की हवा पर संकट; सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा से मांगी रिपोर्ट, कहा – कागज नहीं, जमीन पर दिखे कार्रवाई

Supreme Court On Delhi AQI

Supreme Court On Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सख्त रुख अपनाया। अदालत ने पंजाब और हरियाणा सरकारों से पूछा है कि पराली जलाने से रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। कोर्ट ने दोनों राज्यों को 17 नवंबर तक विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि अगर पराली जलाने पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया गया तो हालात और बिगड़ जाएंगे। कोर्ट ने कहा कि अब सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि इस समय जीआरएपी-3 (GRAP-3) लागू है, लेकिन प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि जीआरएपी-4 लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट के बाहर खुदाई जैसे निर्माण कार्य जारी हैं, जो नियमों का उल्लंघन है। वहीं, न्यायमित्र अपराजिता सिंह ने नासा की सैटेलाइट तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि पंजाब और हरियाणा में बड़ी संख्या में पराली जलाई जा रही है, जिससे दिल्ली की हवा और जहरीली हो रही है। उन्होंने बताया कि दिवाली के दिन 37 में से सिर्फ 9 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन ही काम कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) से भी रिपोर्ट मांगी है कि अब तक कौन से ठोस कदम उठाए गए हैं। अदालत ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए अब समय रहते योजनाबद्ध कार्रवाई करनी होगी। READ MORE: मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट को बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई; 182 यात्री सुरक्षित, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Air India Bomb Threat: मुंबई से वाराणसी जा रही फ्लाइट को बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई; 182 यात्री सुरक्षित, एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Air India Bomb Threat

Air India Bomb Threat: मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बुधवार को बम की धमकी से हड़कंप मच गया। वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को फोन पर बम की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 182 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फ्लाइट की लैंडिंग के बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर बम निरोधक दस्ते (BDDS) और CISF टीम ने जांच शुरू की। मौके पर स्थानीय पुलिस, एटीएस, एसटीएफ, आईबी और एलआईयू की टीमें भी पहुंची। एयरपोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया और पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरी जांच के बाद ही उड़ान को आगे की अनुमति दी जाएगी। इसी बीच, इंडिगो एयरलाइंस को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसके बाद दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। हालांकि जांच में वह धमकी झूठी पाई गई। दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। READ MORE: राजधानी में छिपी साजिश; दो कारों से आई थी तबाही, एक अब भी दिल्ली में घूम रही! 

Delhi Car Blast: राजधानी में छिपी साजिश; दो कारों से आई थी तबाही, एक अब भी दिल्ली में घूम रही! 

Delhi Car Blast

Delhi Car Blast: दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस अब लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट कार (नंबर DL10CK0458) की तलाश कर रही है, जो दो लोगों के नाम पर दर्ज है। पहले यह कार पंकज गुप्ता के नाम पर रजिस्टर्ड थी, लेकिन अब डॉक्टर उमर उन नबी के नाम पर दर्ज है। पुलिस को शक है कि यह वही कार है जो धमाके में इस्तेमाल हुई i20 कार के साथ देखी गई थी। पुलिस ने बताया कि यह इकोस्पोर्ट आखिरी बार श्रीनगर में सर्विस कराई गई थी। माना जा रहा है कि इसे किसी नेटवर्क के जरिए कश्मीर से दिल्ली लाया गया। अब यह कार दिल्ली या आसपास के राज्यों में हो सकती है। इसी वजह से दिल्ली, यूपी और हरियाणा पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीसीटीवी फुटेज में इस कार को i20 के साथ लाल किला और चांदनी चौक इलाके में देखा गया था। बताया जा रहा है कि दोनों कारें एक साथ बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल हुई थी। एक कार में बम धमाका किया गया, जबकि दूसरी अब तक फरार संदिग्ध के साथ शहर में घूम रही है। एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब यह जांच कर रही हैं कि कार पंकज गुप्ता से उमर तक कैसे पहुंची और इसके बीच किसने इसका इस्तेमाल किया। फिलहाल राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर चेकपॉइंट पर वाहनों की सख्त जांच जारी है। READ MORE: लाल किले धमाके के घायलों से मिले पीएम मोदी, बोले- साजिशकर्ताओं को नहीं बख्शा जाएगा

Delhi Blast: लाल किले धमाके के घायलों से मिले पीएम मोदी, बोले- साजिशकर्ताओं को नहीं बख्शा जाएगा

Delhi Blast

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। जांच में सामने आया है कि आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि दो कारें थीं। पुलिस ने दूसरी लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट (DL10-CK-0458) की तलाश शुरू कर दी है, जो डॉक्टर उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। आशंका है कि इसमें भी विस्फोटक सामग्री हो सकती है। इसको लेकर दिल्ली, यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने करीब 200 बम (IEDs) से देशभर में 26/11 जैसी वारदात की साजिश रची थी। उनके निशाने पर लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर, रेलवे स्टेशन और मॉल्स जैसी भीड़भाड़ वाली जगहें थी। Went to LNJP Hospital and met those injured during the blast in Delhi. Praying for everyone’s quick recovery. Those behind the conspiracy will be brought to justice! pic.twitter.com/HfgKs8yeVp — Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान से लौटते ही सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और कहा कि दोषियों को किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। इस मामले की जांच अब एनआईए को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि कार में आतंकी डॉक्टर उमर मौजूद था, जिसकी पहचान डीएनए जांच से होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि धमाके से पीड़ितों की मौत, गहरी चोट और अत्यधिक खून बहने से हुई। READ MORE: अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने दी सफाई; कहा- संदिग्ध डॉक्टरों का संस्थान से कोई निजी संबंध नहीं

Al-Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने दी सफाई: कहा- संदिग्ध डॉक्टरों का संस्थान से कोई निजी संबंध नहीं

Al-Falah University

Al-Falah University: हरियाणा के फरीदाबाद में आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आने पर संस्थान ने सफाई दी है। यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. डॉ. भूपिंदर कौर आनंद ने कहा कि गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों का विश्वविद्यालय से कोई निजी संबंध नहीं है। वे केवल अपने आधिकारिक काम से जुड़े थे। पुलिस ने कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को गिरफ्तार किया था, जिसके कमरे से 360 किलो विस्फोटक और हथियार बरामद हुए थे। जांच में यह भी सामने आया कि दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ा संदिग्ध उमर उन नबी भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा था। इस घटना के बाद यूपी एटीएस और दिल्ली स्पेशल सेल की टीम लगातार कैंपस में जांच कर रही है। अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि उनके लैब्स में किसी भी खतरनाक रसायन या सामग्री का इस्तेमाल नहीं होता। सभी प्रयोग केवल MBBS छात्रों की पढ़ाई और ट्रेनिंग के लिए किए जाते हैं। कुलपति ने कहा, “हम इस घटना की निंदा करते हैं और जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहे हैं ताकि सच सामने आ सके।” साल 2015 से UGC द्वारा मान्यता प्राप्त अल-फलाह यूनिवर्सिटी में मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य कोर्स चलाए जाते हैं। विश्वविद्यालय ने कहा कि वह देश की एकता, शांति और सुरक्षा के साथ खड़ा है। READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासा; अधूरा था बम, धमाके में डॉक्टर उमर की मौत; कुलगाम से डॉ. तजामुल गिरफ्तार

BCCI On Rohit-Kohli: BCCI का सख्त फरमान; कोहली-रोहित को भारत के लिए खेलना है तो घरेलू क्रिकेट में उतरना होगा

BCCI On Rohit-Kohli

BCCI On Rohit-Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अब बीसीसीआई का सख्त रुख सामने आया है। बोर्ड ने दोनों को साफ संदेश दिया है कि अगर वे भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है और वे विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते नजर आ सकते हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि जरूरत पड़ने पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उतर सकते हैं। वहीं, विराट कोहली की भागीदारी पर अभी भी संशय बरकरार है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों को बताया गया है अगर भारत के लिए खेलना है, तो घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है। बोर्ड का मानना है कि इससे खिलाड़ी अपनी फिटनेस और फॉर्म बरकरार रख पाएंगे। विजय हजारे ट्रॉफी 24 दिसंबर से शुरू होगी। अगर कोहली और रोहित दोनों इसमें खेलते हैं, तो यह घरेलू क्रिकेट में दोनों दिग्गजों को साथ देखने का दुर्लभ मौका होगा। बीसीसीआई चयन प्रमुख अजीत अगरकर ने भी कहा था कि हर उपलब्ध खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए ताकि वह मैच फिट रह सके। READ MORE: ट्रंप के मुकदमे की धमकी के बीच बीबीसी ने गलत एडिटिंग पर मांगी माफी, ब्रिटेन सरकार आई चैनल के समर्थन में

BBC Controversy: ट्रंप के मुकदमे की धमकी के बीच बीबीसी ने गलत एडिटिंग पर मांगी माफी, ब्रिटेन सरकार आई चैनल के समर्थन में

BBC Controversy

BBC Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन के मीडिया संस्थान बीबीसी के बीच विवाद गहराता जा रहा है। ट्रंप ने बीबीसी पर 1 अरब डॉलर (करीब ₹8,400 करोड़) का मुकदमा करने की धमकी दी है। उनका आरोप है कि बीबीसी ने उनकी एक डॉक्यूमेंट्री Trump: A Second Chance? में उनके भाषण को गलत तरीके से एडिट कर दिखाया। ट्रंप के वकीलों ने बीबीसी को कानूनी नोटिस भेजते हुए माफी और आर्थिक मुआवजे की मांग की है। दरअसल, बीबीसी ने 6 जनवरी 2021 को ट्रंप के दो अलग-अलग भाषणों के हिस्सों को जोड़कर दिखाया, जिससे यह प्रतीत हुआ कि ट्रंप ने अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाया था। जबकि असली भाषण में उन्होंने शांति से विरोध करने की बात कही थी। इस विवाद के बाद बीबीसी ने गलती मानते हुए माफी मांगी और कहा कि संपादन भ्रामक था। विवाद बढ़ने पर बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और न्यूज हेड डेबोरा टर्नेस ने इस्तीफा दे दिया। बीबीसी के चेयरमैन समीर शाह ने भी संगठन की ओर से माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी। इस बीच, ब्रिटेन की सरकार ने संसद में बीबीसी का बचाव किया। संस्कृति मंत्री लीसा नैंडी ने कहा कि बीबीसी में चुनौतियां हैं, लेकिन यह अब भी ब्रिटेन का सबसे भरोसेमंद समाचार स्रोत है। READ MORE: दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासा; अधूरा था बम, धमाके में डॉक्टर उमर की मौत; कुलगाम से डॉ. तजामुल गिरफ्तार

दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासा: अधूरा था बम, धमाके में डॉक्टर उमर की मौत; कुलगाम से डॉ. तजामुल गिरफ्तार

दिल्ली ब्लास्ट

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं। जांच एजेंसियों के मुताबिक, धमाका फरीदाबाद के वाइट कॉलर मॉड्यूल से जुड़े डॉ. उमर नबी ने अंजाम दिया था, जिसकी मौत धमाके में ही हो गई। उमर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था। जैश की वाइट कॉलर मॉड्यूल की अहम कड़ी डॉ. शाहीन सईद बताई जा रही हैं, जो मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर से जुड़ी थी। धमाके में इस्तेमाल हुंडई i20 कार 11 दिन तक फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में खड़ी रही। इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम से डॉ. तजामुल को गिरफ्तार किया है, जो श्रीनगर के SMHS अस्पताल में काम करता था। सूत्रों ने बताया कि उमर ने यह धमाका अधूरे विस्फोटक से किया था, इसलिए ब्लास्ट का असर सीमित रहा। मौके से दो कारतूस और दो तरह के विस्फोटक मिले हैं एक अमोनियम नाइट्रेट और दूसरा उससे ज्यादा घातक पदार्थ। फोरेंसिक टीम इनकी जांच कर रही है। पुलिस ने उमर के परिवार और उसके सहयोगियों को हिरासत में लिया है। वहीं, अल फलाह यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टरों से पूछताछ चल रही है। जांच से पता चला है कि यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा है। इस केस में गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने पूछताछ में कबूल किया कि वह पिछले दो सालों से विस्फोटक जमा कर रही थी और देशभर में हमलों की साजिश रच रही थी। शाहीन सीधे मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के संपर्क में थी और आतंकी संगठन की महिला शाखा जमात-उल-मोमिनात से जुड़ी थी। पुलिस ने अब इस मॉड्यूल से जुड़े पुलवामा निवासी तारिक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने उमर को धमाके में इस्तेमाल की गई i20 कार दी थी। जांच एजेंसियां दिल्ली, हरियाणा, यूपी और कश्मीर में लगातार छापेमारी कर रही हैं। सरकार ने मामले को आतंकी कृत्य मानते हुए जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी है। READ MORE: एमपी में ठंड का कहर; 11 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, भोपाल-इंदौर में टूटा 25 साल का रिकॉर्ड

Govinda Hospitalised: अचानक बेहोश हुए गोविंदा; अस्पताल में भर्ती, डॉक्टरों की निगरानी में हैं, अभिनेता की हालत स्थिर

Govinda Hospitalised

Govinda Hospitalised: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा को मंगलवार रात मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 61 वर्षीय अभिनेता अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद परिवार ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। गोविंदा के करीबी दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने बताया कि अभिनेता अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी तबीयत स्थिर है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सभी जरूरी जांचें कर रहे हैं और रिपोर्ट का इंतजार है। जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को रात करीब 1 बजे अस्पताल में एडमिट किया गया। फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले गोविंदा धर्मेंद्र से मिलने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे। वहां से उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे भावुक नजर आए थे। पिछले साल भी गोविंदा एक हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे, जब उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर गलती से चल गई थी और उनके पैर में गोली लग गई थी। फिलहाल, उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है और एक्टर की हालत धीरे-धीरे सुधार रही है। READ MORE: ईशा देओल बोली- पापा धर्मेंद्र ठीक हैं, निधन की खबरें झूठी