Aayudh

बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण की 122 सीटों पर कल वोटिंग, चार लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

बिहार चुनाव 2025

बिहार चुनाव 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग मंगलवार, 11 नवंबर को होगी। इस चरण में 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में 45,399 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिनमें से 40,000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव के दौरान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की 1000 कंपनियां, बिहार पुलिस के 60,000 से अधिक जवान, 30,000 विशेष सशस्त्र पुलिस कर्मी, 20,000 होमगार्ड और 19,000 प्रशिक्षणरत सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से आई रिजर्व बटालियन के करीब 2,000 जवान भी चुनाव ड्यूटी में हैं। इमामगंज के तीन गांव हेरहज, पथरा और केवलडीह में 25 साल बाद वोटिंग होगी। नक्सल प्रभाव के कारण इन इलाकों के लोग 2001 के बाद से अपने गांव में मतदान नहीं कर पाए थे। पहले चरण में बिहार में रिकॉर्ड 65% वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण की वोटिंग के बाद मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी, जिसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित किए जाएंगे। READ MORE: अमेरिका में 23 साल की भारतीय छात्रा की खांसी और सीने में दर्द से मौत, परिवार ने शुरू किया फंडरेजर

US: अमेरिका में 23 साल की भारतीय छात्रा की खांसी और सीने में दर्द से मौत, परिवार ने शुरू किया फंडरेजर

US

US: अमेरिका में पढ़ाई कर रही 23 साल की भारतीय छात्रा राज्यलक्ष्मी यार्लागड्डा (राजी) की अचानक मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के बापटल जिले के करमचेडु गांव की रहने वाली राजी ने हाल ही में टेक्सास A&M यूनिवर्सिटी, कॉर्पस क्रिस्टी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर की डिग्री हासिल की थी और नौकरी की तलाश कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजी पिछले कुछ दिनों से खांसी और सीने में दर्द की समस्या से परेशान थी। 7 नवंबर की सुबह उनके रूममेट्स ने उन्हें कमरे में बेहोश पाया, जिसके बाद उनकी मौत की पुष्टि हुई। हालांकि, अब तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। अमेरिकी अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम जांच शुरू कर दी है। राजी के चचेरे भाई चैतन्य वाईवीके ने गोफंडमी (GoFundMe) पर एक अभियान शुरू किया है, ताकि उनका पार्थिव शरीर भारत लाया जा सके और परिवार की आर्थिक मदद हो सके। उन्होंने बताया कि राजी अपने माता-पिता को बेहतर जीवन देना चाहती थी और अपने छोटे से खेत में मदद करने का सपना देखती थी। इस फंडरेजर के जरिए 1,25,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। परिवार और दोस्त इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं। READ MORE: एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए – परिवार पहुंचा अस्पताल

Dharmendra Hospitalized: एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए – परिवार पहुंचा अस्पताल

Dharmendra Hospitalized

Dharmendra Hospitalized: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। 89 वर्षीय धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कई दिनों से वे आईसीयू में हैं और अब उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आज सुबह उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया। हालांकि, परिवार या अस्पताल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। इससे पहले उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने 3 नवंबर को बताया था कि धर्मेंद्र अब ठीक हैं। धर्मेंद्र ने इसी साल अप्रैल में आंखों की सर्जरी करवाई थी। उन्हें कॉर्निया ट्रांसप्लांट और मोतियाबिंद की समस्या थी। तब उन्होंने कहा था, मुझमें अभी भी बहुत दम है। धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में शोले, चुपके चुपके, प्रतिज्ञा, अपने जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में वे शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे। जल्द ही वे फिल्म इक्कीस और अपने 2 में दिखाई देंगे। फैंस सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा हीरो के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। READ MORE: अमृतपाल सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, कहा– हाईकोर्ट जाएं

Supreme Court: अमृतपाल सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, कहा- हाईकोर्ट जाएं

Supreme Court

Supreme Court: ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सोमवार, 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। अमृतपाल ने अपनी एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत की गई हिरासत को चुनौती दी थी। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने कहा कि अमृतपाल अपनी याचिका पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल करें। कोर्ट ने हाईकोर्ट को निर्देश दिया कि वह इस याचिका पर छह हफ्ते के भीतर फैसला सुनाए। अमृतपाल सिंह के वकील कॉलिन गोंजाल्विस ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को ढाई साल से हिरासत में रखा गया है और जिस एफआईआर पर कार्रवाई हुई थी, उसकी चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। उन्होंने कोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग की, लेकिन अदालत ने इसे हाईकोर्ट को भेज दिया। अमृतपाल सिंह और उनके नौ सहयोगी वर्तमान में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। कोर्ट ने कहा कि लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के मामले से यह केस अलग है, क्योंकि परिस्थितियां भिन्न हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि फिलहाल इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं होगी। READ MORE: रीवा से दिल्ली हवाई सेवा की शुरुआत: पीएम मोदी ने दी बधाई, सीएम बोले- अब रीवा से दिल्ली सिर्फ तीन घंटे में

Rewa to Delhi Flight: रीवा से दिल्ली हवाई सेवा की शुरुआत: पीएम मोदी ने दी बधाई, सीएम बोले- अब रीवा से दिल्ली सिर्फ तीन घंटे में

Rewa to Delhi Flight

Rewa to Delhi Flight: मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र को आज बड़ी सौगात मिली है। रीवा और दिल्ली के बीच 72 सीटर विमान सेवा की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से वर्चुअली इस हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रीवा और प्रदेशवासियों को बधाई संदेश भेजा। पीएम मोदी ने कहा कि रीवा अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक वैभव के लिए जाना जाता है। अब हवाई संपर्क से यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छूएगा और यह उड़ान विंध्य क्षेत्र के विकास का नया अध्याय बनेगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले रीवा तक रेल से पहुंचना भी मुश्किल था, लेकिन अब यहां से दिल्ली और इंदौर दोनों के लिए हवाई सुविधा शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब रीवा से दिल्ली की दूरी सिर्फ तीन घंटे में पूरी हो जाएगी। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि यह सेवा राज्य सरकार की पहल से शुरू हुई है। इससे मैहर, चित्रकूट जैसे तीर्थ स्थलों की यात्रा आसान होगी। उड़ान योजना के तहत शुरू हुई यह हवाई सेवा क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खोलेगी। इससे पहले रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण एक साल पहले हुआ था, और अब यहां से पहली बार हवाई उड़ान शुरू हुई है। READ MORE: शादी सीजन से पहले सोने-चांदी के दाम में जोरदार बढ़त: सोना ₹1.22 लाख और चांदी ₹1.51 लाख के पार पहुंची

Gold Silver Price: शादी सीजन से पहले सोने-चांदी के दाम में जोरदार बढ़त; सोना ₹1.22 लाख और चांदी ₹1.51 लाख के पार पहुंची

Gold Silver Price

Gold Silver Price: शादी के सीजन की शुरुआत से पहले सोने और चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 नवंबर को 10 ग्राम सोना ₹1,987 बढ़कर ₹1,22,087 पर पहुंच गया है। इससे पहले इसकी कीमत ₹1,20,100 प्रति 10 ग्राम थी। इसी तरह चांदी ₹2,700 की बढ़त के साथ ₹1,50,975 प्रति किलो पर बिक रही है। इस साल अब तक सोना ₹45,925 महंगा हो चुका है। वहीं, 17 अक्टूबर को सोना ₹1,30,874 और 14 अक्टूबर को चांदी ₹1,78,100 प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी। घरेलू फ्यूचर मार्केट (MCX) में भी सोने-चांदी के दामों में तेजी है। 5 दिसंबर एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर ₹1,22,475 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग ₹1,400 ज्यादा है। वहीं, चांदी ₹1,50,470 प्रति किलो पर कारोबार कर रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, शादी के सीजन के चलते सोने-चांदी की मांग बढ़ रही है, जिससे कीमतों में उछाल आया है। READ MORE: मध्यप्रदेश में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड; भोपाल-इंदौर में 10 साल की सबसे कड़ी सर्दी, 20 जिलों में शीतलहर अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड; भोपाल-इंदौर में 10 साल की सबसे कड़ी सर्दी, 20 जिलों में शीतलहर अलर्ट

MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं सीधे प्रदेश में पहुंच रही हैं, जिससे तापमान तेजी से गिरा है। नवंबर के पहले ही हफ्ते में कई शहरों का पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। रविवार रात प्रदेश के 10 से ज्यादा शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया। सबसे ठंडा शहर राजगढ़ रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इंदौर में पारा 7.9 डिग्री और भोपाल में 8.8 डिग्री रहा। यह इंदौर में पिछले 25 साल और भोपाल में पिछले 10 साल का नवंबर का सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग ने सोमवार को 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, देवास, सीहोर, रीवा, शाजापुर, उमरिया, जबलपुर, शहडोल और पन्ना शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत से आने वाली हवाओं ने प्रदेश में ठंडक बढ़ा दी है। दिन का तापमान भी 30 डिग्री से नीचे चला गया है और सुबह-शाम घना कोहरा छाने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस बार नवंबर में ठंड जल्दी और ज्यादा तेज है, जो पूरे महीने बनी रहेगी। READ MORE: बेंगलुरु जेल का एक और वीडियो वायरल, कैदियों की शराब पार्टी और डांस ने मचाया हंगामा; सरकार ने दिए जांच के आदेश

US Shut Down: अमेरिका में सरकारी शटडाउन खत्म होने के करीब, ट्रंप बोले- समझौता लगभग तय

US Shut Down

US Shut Down: अमेरिका में पिछले 40 दिनों से चल रहा सरकारी शटडाउन अब खत्म होने के करीब है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि व्हाइट हाउस और सीनेट नेताओं के बीच समझौता लगभग तय हो गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सरकार दोबारा कामकाज शुरू कर सकेगी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, आठ डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने रिपब्लिकन नेताओं और व्हाइट हाउस के साथ एक अस्थायी समझौता किया है। इस डील के तहत सरकार को 31 जनवरी तक फंडिंग दी जाएगी, जिससे एजेंसियां और कर्मचारी दोबारा काम पर लौट सकेंगे। इस दौरान किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी और शटडाउन के दौरान का बकाया वेतन भी दिया जाएगा। सीनेट ने यह फंडिंग बिल 60-40 के अंतर से पारित किया है। अब इसे हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में भेजा जाएगा और फिर राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद यह लागू होगा। हालांकि डेमोक्रेटिक नेताओं ने इस समझौते को लेकर कुछ असंतोष भी जताया है। ट्रंप ने कहा, “ऐसा लगता है कि हम शटडाउन के अंत के बहुत करीब हैं। सरकार खुलते ही मैं दोनों पार्टियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य सब्सिडी की समस्या का समाधान करूंगा।” इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों और नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। READ MORE: गुजरात से फरीदाबाद तक फैली आतंकी साजिश का भंडाफोड़: डॉक्टरों के नेटवर्क से मिला 360 किलो विस्फोटक और केमिकल

Terror Attack: गुजरात से फरीदाबाद तक फैली आतंकी साजिश का भंडाफोड़: डॉक्टरों के नेटवर्क से मिला 360 किलो विस्फोटक और केमिकल

Terror Attack: देश में एक बार फिर बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। गुजरात एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई जगह से केमिकल, हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो राइसिन नाम के खतरनाक जहर से रासायनिक हमला करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आतंकियों में से एक डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैयद है, जिसने चीन से मेडिकल की पढ़ाई की है। एटीएस ने इनके पास से तीन पिस्टल, 30 कारतूस और चार लीटर अरंडी का तेल बरामद किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस (ISKP) के आतंकी अबु खदीजा से संपर्क में था। उन्होंने दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद में रेकी भी की थी। वहीं, फरीदाबाद में एक और बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने डॉक्टर आदिल अहमद के कमरे से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफल और कारतूस बरामद किए हैं। यह डॉक्टर मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है और उसे सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने फरीदाबाद में किराए का कमरा सिर्फ विस्फोटक छिपाने के लिए लिया था।दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह एक बड़ा आतंकी मॉड्यूल था, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया, वरना देश में भारी तबाही मच सकती थी। READ MORE: बेंगलुरु जेल का एक और वीडियो वायरल, कैदियों की शराब पार्टी और डांस ने मचाया हंगामा; सरकार ने दिए जांच के आदेश

Bengaluru Jail: बेंगलुरु जेल का एक और वीडियो वायरल, कैदियों की शराब पार्टी और डांस ने मचाया हंगामा; सरकार ने दिए जांच के आदेश

Bengaluru Jail

Bengaluru Jail: बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल से एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कैदी जेल के अंदर शराब पीते, फल खाते और गाना गाते-नाचते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने जेल प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में डिस्पोजेबल गिलासों में शराब रखी दिख रही है। साथ ही प्लेटों में कटे हुए फल और तली हुई मूंगफली भी दिखाई दे रही है। कई कैदी बर्तन बजाकर गाना गा रहे हैं, जबकि कुछ नाचते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो करीब 55 मिनट का बताया जा रहा है। इसमें चार शराब की बोतलें, कई मोबाइल फोन और चार्जर भी दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना है। इससे पहले शनिवार को इसी जेल का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ISIS आतंकी जुहैब हमीद शकील मन्ना मोबाइल फोन इस्तेमाल करते दिखा था। वह युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करने और फंड जुटाने के आरोप में गिरफ्तार है। कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एडीजीपी जेल से रिपोर्ट मांगी गई है और जरूरत पड़ी तो अलग समिति बनाकर जांच कराई जाएगी। जेल प्रशासन ने भी कहा है कि यह पता लगाया जा रहा है कि कैदियों तक शराब और मोबाइल फोन कैसे पहुंचे। READ MORE: बेंगलुरु में रैपिडो राइडर ने युवती से की छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज