Aayudh

Milan 2026: विशाखापत्तनम में होगा ‘मिलन 2026’ नौसैनिक अभ्यास, 55 देशों की नौसेनाएं होंगी शामिल

Milan 2026

Milan 2026: भारतीय नौसेना अगले साल फरवरी में विशाखापत्तनम में ‘मिलन 2026’ नामक बड़े समुद्री अभ्यास की मेजबानी करेगी। इस अंतरराष्ट्रीय अभ्यास में अमेरिका, रूस समेत 55 देशों की नौसेनाएं भाग लेंगी। नौसेना उप प्रमुख वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ने बताया कि 19 से 26 फरवरी तक चलने वाले इस अभ्यास में कई देश अपने युद्धपोत और विमान भेजेंगे। यह आयोजन भारत के सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यासों में से एक होगा, जिसका उद्देश्य मित्र देशों के बीच सहयोग और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि हिंद महासागर में मौजूद सभी विदेशी जहाजों पर भारतीय नौसेना लगातार नजर रखती है। चीन और अन्य बाहरी शक्तियों की गतिविधियों को भी पूरी सतर्कता से मॉनिटर किया जा रहा है। ‘मिलन 2026’ से पहले 18 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंतरराष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा करेंगी। नौसेना अधिकारियों ने बताया कि अभ्यास के दौरान पनडुब्बी रोधी अभियान, हवाई और समुद्री मिशन भी शामिल होंगे। यह भारत की सामरिक शक्ति और वैश्विक साझेदारी का बड़ा प्रदर्शन होगा। READ MORE: खड़गे बोले – RSS पर लगे प्रतिबंध, देश में कानून-व्यवस्था की दिक्कतों के लिए भाजपा-आरएसएस जिम्मेदार

Zubeen Garg Last Film: जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ रिलीज, असम में जश्न का माहौल

Zubeen Garg Last Film

Zubeen Garg Last Film: असम के मशहूर गायक और अभिनेता जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ आज देशभर के 46 शहरों में रिलीज हुई। उनके निधन के बाद यह फिल्म फैंस के लिए एक भावनात्मक श्रद्धांजलि बन गई है। असम में सिनेमाघरों में सुबह 4:45 बजे से देर रात तक शो चल रहे हैं। फिल्म में जुबिन एक अंधे गायक की भूमिका में नजर आए हैं, जिसमें कुल 11 गाने हैं और इसका संगीत भी उन्होंने ही दिया है। फिल्म की कहानी एक कलाकार की जद्दोजहद और समाज से उसके रिश्ते को दिखाती है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि फिल्म से मिलने वाला राज्य का टैक्स जुबिन द्वारा स्थापित कलागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन को दिया जाएगा। रिलीज से पहले जुबिन की एक चिट्ठी वायरल हुई, जिसमें उन्होंने लिखा था, “रुको, मेरी नई फिल्म आ रही है। जरूर देखना।” फैंस इस आखिरी संदेश को याद करते हुए फिल्म देखने पहुंचे। READ MORE: खड़गे बोले – RSS पर लगे प्रतिबंध, देश में कानून-व्यवस्था की दिक्कतों के लिए भाजपा-आरएसएस जिम्मेदार

Mallikarjun Kharge: खड़गे बोले – RSS पर लगे प्रतिबंध, देश में कानून-व्यवस्था की दिक्कतों के लिए भाजपा-आरएसएस जिम्मेदार

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी निजी राय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में कानून-व्यवस्था से जुड़ी ज्यादातर समस्याएं भाजपा और आरएसएस की वजह से पैदा हो रही हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पर दिए बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर मोदी और अमित शाह सच में सरदार पटेल के विचारों का सम्मान करते हैं, तो उन्हें आरएसएस पर बैन लगाना चाहिए। खड़गे ने सरदार पटेल के 1948 में लिखे एक पत्र का भी जिक्र किया, जिसमें पटेल ने कहा था कि आरएसएस ने ऐसा माहौल बनाया जिससे महात्मा गांधी की हत्या जैसी त्रासदी हुई। कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह नेहरू और पटेल के बीच मतभेद दिखाने की कोशिश करती है, जबकि दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते थे। खड़गे का यह बयान पीएम मोदी की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पटेल जम्मू-कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया। READ MORE: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता का दावा: “भाई ने सुसाइड नहीं किया, दो लोगों ने की हत्या”

Sushant Singh Case: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता का दावा; “भाई ने सुसाइड नहीं किया, दो लोगों ने की हत्या”

Sushant Singh Case

Sushant Singh Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पांच साल बीत चुके हैं, लेकिन यह मामला फिर सुर्खियों में है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया है कि उनके भाई नेआत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई थी। श्वेता ने कहा कि उन्हें दो साइकिक्स एक अमेरिका की और एक मुंबई की ने बताया कि सुशांत की हत्या दो लोगों ने की थी। उन्होंने कहा कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे को नहीं जानती थी, फिर भी उन्होंने एक जैसी बात कही। श्वेता के मुताबिक, जिस कमरे में सुशांत मिले थे, वहां पंखे और बेड के बीच आत्महत्या के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी, और वहां कोई स्टूल भी नहीं मिला। श्वेता ने आगे कहा कि साइकिक ने बताया कि किसी को उनके भाई की जिंदगी में प्लांट किया गया था ताकि उसे मानसिक रूप से तोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी दावा किया कि सुशांत पर ब्लैक मैजिक किया गया था। हालांकि, सीबीआई की जांच में अब तक हत्या या गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सुशांत को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया नहीं था। बावजूद इसके, श्वेता के इन नए दावों ने इस मामले को फिर से चर्चा में ला दिया है। READ MORE: सुप्रीम कोर्ट नाराज; आवारा कुत्तों पर कार्रवाई में लापरवाही, राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को पेश होने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट नाराज: आवारा कुत्तों पर कार्रवाई में लापरवाही, राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को पेश होने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों के बढ़ते मामलों पर फिर सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें राज्यों के मुख्य सचिवों को वर्चुअल रूप से पेश होने की अनुमति मांगी गई थी। जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने कहा कि “सरकारें नियम बनाती हैं लेकिन अमल नहीं करतीं।” कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को सशरीर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि 22 अगस्त को जारी आदेश के बावजूद कई राज्यों ने अब तक पशु जन्म नियंत्रण (ABC) नियमों के तहत उठाए गए कदमों की जानकारी वाला हलफनामा दाखिल नहीं किया। बिहार सरकार ने विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए छूट मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने यह मांग ठुकरा दी। कोर्ट ने कहा, “चुनाव आयोग है, चिंता मत करो, मुख्य सचिव को आने दो।” सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों की घटनाएं देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं। READ MORE: सोने-चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट, डॉलर की मजबूती का असर

Run For Unity: भोपाल में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, दो हजार युवाओं ने लगाई दौड़

Run For Unity bhopal

Run For Unity: राष्ट्रीय एकता दिवस पर भोपाल के शौर्य स्मारक में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौड़ में करीब दो हजार युवाओं ने हिस्सा लेकर एकता और देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में ले जाना एक बड़ी गलती थी, जबकि पटेल हमेशा देश के मुद्दे देश में ही सुलझाने के पक्षधर थे। सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पटेल के दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा बनाकर देश की एकता और शक्ति का प्रतीक प्रस्तुत किया है। कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक और अधिकारी मौजूद रहे। READ MORE: सोने-चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट, डॉलर की मजबूती का असर

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट, डॉलर की मजबूती का असर

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: शुक्रवार को भारत में सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती बताई जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव 1,21,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो पिछले बंद भाव से करीब 0.29% कम है। वहीं, चांदी की कीमत 0.47% गिरकर 1,48,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 12,283 रुपये और 22 कैरेट सोना 11,260 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है। मुंबई, कोलकाता और पुणे जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना 12,268 रुपये प्रति ग्राम मिल रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर के मजबूत होने से अन्य देशों में सोना महंगा हो गया है, जिससे मांग में कमी आई है। हालांकि त्योहारी सीजन और केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीदारी के चलते आने वाले हफ्तों में सोने की कीमत फिर से बढ़ सकती है। READ MORE: 35 मिनट में 17 बच्चों को बचाया, बंधक बनाकर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने ढेर किया

Mumbai Hostage Case: 35 मिनट में 17 बच्चों को बचाया, बंधक बनाकर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने ढेर किया

Mumbai Hostage Case

Mumbai Hostage Case: मुंबई के पवई इलाके में एक स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाए रखने वाले 50 वर्षीय रोहित आर्या को एंटी-टेररिस्ट सेल के अधिकारी अमोल वाघमारे और कमांडो की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया। बच्चे और अन्य लोग सुरक्षित बचाए गए। घटना गुरुवार दोपहर की है। रोहित ने वेब सीरीज के ऑडिशन की आड़ में 10–15 साल के बच्चों को स्टूडियो में बुलाया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। पास की इमारत के लोगों ने पुलिस को सूचित किया तो त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने मौके की घेराबंदी की। पुलिस ने बाथरूम से चुपके से प्रवेश कर पहला रास्ता बनाया और दूसरी टीम ने कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कुल मिलाकर आठ कमांडो ने करीब 35 मिनट में सभी 17 बच्चों समेत 19 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान आरोपी ने एयर गन से पुलिस पर हमला किया और फायर भी किया। जवाबी कार्रवाई में मुंबई पुलिस के अधिकारी अमोल वाघमारे ने ही आरोपी रोहित आर्या पर गोली चलाई। रोहित को अस्पताल ले जाया गया जहां शाम 5:15 बजे उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस के अनुसार रोहित पुणे का रहने वाला था और वह स्टूडियो किराए पर लेकर ऑडिशन कर रहा था। आरोपित ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आत्महत्या की जगह यह कदम उठाने की बात कही थी। READ MORE: किंग चार्ल्स ने भाई प्रिंस एंड्रयू को महल से निकाला, छीना ‘प्रिंस’ का खिताब

UK: किंग चार्ल्स ने भाई प्रिंस एंड्रयू को महल से निकाला, छीना ‘प्रिंस’ का खिताब

किंग चार्ल्स

UK: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने अपने छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू से सभी शाही उपाधियां और ‘प्रिंस’ का खिताब छीन लिया है। इसके साथ ही उन्हें लंदन के पास स्थित उनके आलीशान घर ‘रॉयल लॉज’ को खाली करने का आदेश दिया गया है। यह कदम एंड्रयू के नाम पर लगे यौन शोषण के आरोपों और विवादों के बाद उठाया गया है। बकिंघम पैलेस के अनुसार, किंग चार्ल्स ने यह फैसला शाही परिवार की साख बचाने के लिए लिया है। अब एंड्रयू को ‘एंड्रयू माउंटबेटन-विंडसर’ के नाम से जाना जाएगा। बताया गया कि वे 2003 से रॉयल लॉज में रह रहे थे, जो पहले क्वीन एलिजाबेथ की मां का घर था। प्रिंस एंड्रयू पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी अपराधी जेफ्री एपस्टीन के साथ मिलकर एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया था। हालांकि उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है। किंग चार्ल्स ने कहा कि शाही परिवार पीड़ितों के साथ है और ऐसे मामलों पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। READ MORE: एनडीए का संकल्प पत्र जारी, बिहार में विकास और रोजगार का वादा

Bihar Election: एनडीए का संकल्प पत्र जारी, बिहार में विकास और रोजगार का वादा

Bihar Election

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को पटना में अपना घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र 2025’ जारी किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में जारी इस घोषणापत्र को बिहार के विकास का ब्लू प्रिंट बताया गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि एनडीए सरकार बनने पर राज्य में एक करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। महिलाओं को दो लाख रुपये तक की सहायता राशि और एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। गरीब परिवारों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। घोषणापत्र में किसानों को कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 9,000 रुपये देने का वादा किया गया है। बिहार में सात एक्सप्रेसवे, चार मेट्रो प्रोजेक्ट, मेडिकल सिटी, और नए औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में घोषणापत्र जारी करने के बाद सभी वरिष्ठ नेता प्रचार के लिए रवाना हो गए, जबकि सम्राट चौधरी ने मीडिया को विस्तार से इसकी जानकारी दी। READ MORE: जेमिमा के आंसुओं से सजा जीत का जश्न; हरमनप्रीत भी रो पड़ी, अमनजोत के चौके से भारत फाइनल में