12 राज्यों में फ्रीज हुई वोटर लिस्ट: चुनाव आयोग ने शुरू किया SIR 2.0 अभियान

देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR 2.0) की प्रक्रिया सोमवार रात से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने अंडमान-निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट फ्रीज कर दी है। यह प्रक्रिया 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि अब राज्य सरकारें प्रशासनिक बदलाव के लिए आयोग से अनुमति लेंगी। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रपत्र देंगे और अधिकतम तीन बार विजिट करेंगे। जिनके नाम पहले की सूची में हैं, उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा नहीं करना होगा। मतदाता ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, आधार कार्ड अब पहचान के लिए मान्य है, लेकिन इसे निवास या नागरिकता का प्रमाण नहीं माना जाएगा। कुल 12 दस्तावेजों को पहचान के लिए स्वीकार किया गया है। बिहार के बाद यह दूसरा चरण है, जिसमें करीब 51 करोड़ मतदाताओं की सूची अपडेट होगी। 5.33 लाख बीएलओ और 7 लाख से अधिक बीएलए इस काम में जुटेंगे। अगले साल चुनाव वाले पश्चिम बंगाल में भी यह प्रक्रिया होगी, जबकि असम में नागरिकता जांच के कारण अलग तिथि तय की जाएगी। चुनाव आयोग का कहना है अब मतदाता सूची में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित की जाएगी। READ MORE: चक्रवात मोन्था का लैंडफॉल आज से शुरू, आंध्र प्रदेश में तबाही के आसार और स्कूल बंद
चक्रवात मोन्था का लैंडफॉल आज से शुरू, आंध्र प्रदेश में तबाही के आसार और स्कूल बंद

आंध्र प्रदेश में चक्रवात ‘मोन्था’ के तट से टकराने की शुरुआत हो चुकी है। बंगाल की खाड़ी से उठा यह तूफान अब गंभीर चक्रवाती रूप ले चुका है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हवा की रफ्तार 90 से 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। कई तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। #WATCH | Odisha: Rough sea, strong winds and rainfall in Ganjam district this morning, due to the impact of cyclone #Montha Visuals from Aryapalli of Ganjam District. pic.twitter.com/SNRExjlOyi — ANI (@ANI) October 28, 2025 राज्य सरकार ने सभी तटीय जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। एनडीआरएफ की 22 टीमें, गोताखोर और पुलिस बल राहत कार्यों के लिए तैनात हैं। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। तिरुपति, काकीनाडा, विशाखापत्तनम और चित्तूर समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से बात कर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने 180 पुनर्वास केंद्र बनाए हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। तटीय इलाकों में तेज हवाओं और लगातार बारिश से सामान्य जीवन प्रभावित है। READ MORE: उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न, भक्ति और उल्लास से गूंजे घाट
उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ संपन्न, भक्ति और उल्लास से गूंजे घाट

बिहार में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। भोर होते ही गांवों से लेकर शहरों तक श्रद्धालु सूप-दौरा में ठेकुआ, फल और प्रसाद लेकर घाटों की ओर उमड़ पड़े। पारंपरिक गीतों और जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। #WATCH | Uttarakhand: Chhath Puja, symbolising deep faith and devotion, was celebrated with great enthusiasm across the state. Chief Secretary Anand Bardhan, along with his family, offered Arghya first to the setting sun and later to the rising sun at the Tons River ghat in… pic.twitter.com/otOrQhLsx8 — ANI (@ANI) October 28, 2025 मुजफ्फरपुर, पटना, दरभंगा, भागलपुर और जहानाबाद सहित पूरे राज्य में घाटों पर भारी भीड़ रही। व्रतियों ने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए भगवान सूर्य और छठी मईया को अर्घ्य अर्पित किया। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और कई जगह अधिकारियों ने खुद निरीक्षण किया। 36 घंटे के निर्जल व्रत के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को छठ की शुभकामनाएं दी। आस्था, अनुशासन और उल्लास से भरे इस पर्व ने पूरे बिहार को भक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पर्व के समापन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।” प्रधानमंत्री के इस संदेश ने श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का भाव और गहरा कर दिया। READ MORE: लिव-इन पार्टनर ने की UPSC स्टूडेंट की हत्या: अश्लील वीडियो न डिलीट करने पर एक्स बॉयफ्रेंड संग रचा खौफनाक प्लान